Site icon hindi.revoi.in

इमरान खान के बेडरूम में जासूसी डिवाइस लगाने की कोशिश, बानी गाला का कर्मचारी गिरफ्तार

Social Share

इस्लामाबाद, 27 जून। पाकस्तिान के सिंध में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के दौरान रविवार को हुई चुनावी हिंसा में पाकस्तिान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के उम्मीदवार के भाई सहित दो लागों की मौत हो गई। रविवार सुबह सभी 14 जिलों में मतदान शुरू होने के साथ ही चुनाव आयोग को सिंध के ऊपरी और नीचले क्षेत्रों से हिंसा, हाथापाई और कथित कुप्रबंधन की सूचनायें मिलने लगी थी।

रविवार दोपहर संघर और सुक्कर में एक एक मौत होने की सूचना मिली थी जिनकी पुष्टि बाद में पुलिस ने कर दी। उन्होंने बताया कि संघर के नगरपालिका क्षेत्र में मृतक एक उम्मीदवार का भाई था।

डॉन ने टांडो एडम से पीटीआई के संभागीय अध्यक्ष मुश्ताक जुनेजो के हवाले से कहा कि मैं टांडो एडम में हमारी पार्टी के उम्मीदवार असगर गंडापुर के भाई कैसर की मौत की पुष्टि कर सकता हूं। कैसर को हिंसा का शिकार होना पड़ा, जिससे उसकी मौत हुई। मृतक कैसर वार्ड संख्या 13 से चुनाव लड़ रहे जफर का भाई है।

Exit mobile version