Site icon hindi.revoi.in

गोवा में पर्यटकों पर चाकू-तलवारों से हमला, सीएम सावंत ने दिया सख्त काररवाई का आदेश, 3 गिरफ्तार

Social Share

पणजी, 13 मार्च। गोवा में पर्यटकों पर दिन-दहाड़े चाकू-तलवारों से हमले की घटना सामने आई है। अंजुना के एक रिसॉर्ट में ठहरे जतिन शर्मा नाम के शख्स पर होटल के कर्मचारियों द्वारा जानलेवा हमले का आरोप है।

इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हमलावरों द्वारा शख्स पर हमला किया गया, जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया, चारों तरफ सिर्फ खून ही खून दिखाई दे रहा है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद गोवा प्रशासन हरकत में आया है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटना का संज्ञान लेते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त काररवाई का आश्वासन दिया है। सीएम सावंत ने कहा, ‘अंजुना में आज की हिंसक घटना चौंकाने वाली और असहनीय है। मैंने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त काररवाई करने का निर्देश दिया है। इस तरह के असामाजिक तत्व राज्य में लोगों की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं और इससे सख्ती से निबटा जाएगा।’

इंस्टाग्राम के जरिए पीड़ित ने घटना का किया खुलासा

दरअसल, घटना बीते रविवार की है, जब दिल्लीवासी जतिन शर्मा नाम के शख्स के ऊपर कुछ हमलावरों ने तलवार और चाकुओं से हमला कर दिया। पीड़ित शख्स ने खुद इंस्टाग्राम (jatin_sharma_117)  के जरिए अपनी आपबीती सुनाई है। इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बदमाशों का एक झुंड जतिन शर्मा और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला कर रहा है और एक महिला मदद के लिए चिल्ला रही है।

होटल मैनेजर से शिकायत के बाद कर्मचारियों ने किया हमला

जतिन का कहना है कि ये घटना उस वाकये के बाद हुई, जब उन्होंने होटल के कर्मचारियों के साथ एक समस्या की सूचना होटल प्रबंधक को दी। इसके बाद होटल प्रबंधक ने अपने कर्मचारियों को फटकार लगाई। शिकायत से नाराज होटल स्टाफ ने अपने दोस्तों को होटल के बाहर बुलाकर जतिन और उसके परिवार पर हमला कर दिया।

गोवा पुलिस पर भी हीलाहवाली का आरोप, सख्ती के बाद 3 आरोपित गिरफ्तार

पीड़ित ने गोवा पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि शुरुआत में मामला केवल भारतीय दंड संहिता की धारा 324 के तहत दर्ज किया गया था, जिसने आरोपित को तुरंत रिहा करने की अनुमति दी थी। हालांकि, जब मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान मे आया तो इस मामले में आईपीसी की धारा 307 को भी जोड़ दिया गया और तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। अंजुना पुलिस स्टेशन अधिकारियों ने अपराधी के खिलाफ काररवाई शुरू कर दी है। मामले में आगे की जांच जारी है। वहीं, पीड़ित परिवार के घायलों का इलाज पुलिस की देखदेख में चल रहा है।

Exit mobile version