Site icon hindi.revoi.in

तुर्किये : ‘स्की रिसॉर्ट’ के होटल में आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत, 51 घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

अंकारा, 21 जनवरी। उत्तर-पश्चिमी तुर्किये के लोकप्रिय ‘स्की रिसॉर्ट’ के एक होटल में मंगलवार तड़के भीषण आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई और 51 अन्य घायल हो गए। तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने यह जानकारी दी।

राजधानी अंकारा से लगभग 170 किलोमीटर (100 मील) उत्तर-पश्चिम में स्थित कार्तलकाया रिसॉर्ट में 11 मंजिला ग्रैंड कार्टल होटल के रेस्टोरेंट फ्लोर पर लगभग 3.30 बजे (0030 GMT) आग लगी। होटल से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठ रही थीं और फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुट गए जबकि ऊपरी मंजिल पर फंसे गेस्ट खिड़कियों के रास्ते बेडशीट की मदद से जान बचा कर निकले।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जान बचाने के लिए कई गेस्ट रस्सियों का इस्तेमाल कर खिड़कियों से कूदने को मजबूर हुए। फुटेज में खिड़कियों से चादरें लटकती हुई दिखाई दे रही थीं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जान बचाने के लिए कूदने की कोशिश करते वक्त भी कई लोगों की मौत हुई।

अली येरलिकाया ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमें गहरा दुख है। दुर्भाग्य से इस होटल में लगी आग में हमने 66 लोगों की जान गंवा दी।’ स्वास्थ्य मंत्री कमाल मेमिसोग्लू ने कहा कि घायलों में से कम से कम एक की हालत गंभीर है।

Exit mobile version