नई दिल्ली, 28 जून। राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) नई दिल्ली एयरपोर्ट पर आज अपराह्न दो बजे के बाद टर्मिनल एक की सभी उड़ानों को टर्मिनल दो और तीन पर डायवर्ट कर दिया गया है। इससे पहले भोर में हादसे की वजह से टर्मिनल एक की सभी उड़ानें निरस्त कर दी गईं। इन रद हुई उड़ानों के एवज में यात्रियों को उनके टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे।
निरस्त उड़ानों के यात्रियों का पूरा पैसा वापस किया जाएगा – नायडू
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने आईजीआई एयरपोर्ट के दौरे के बाद यह जानकारी दी। नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना पर करीब से नजर रखे हुए हैं। उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
नायडू दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल एक पर सुबह घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटना स्थल का मुआयना किया, जहां टर्मिनल एक पर बीती रात भारी बारिश के कारण छत का एक हिस्सा गिर गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और छह अन्य घायल हुए हैं।
नायडू ने एक बयान में कहा कि अपराह्न दो बजे के पहले जिन उड़ानों को निरस्त किया गया है, उन यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा ताकि वे अपनी सुविधा के अनुसार फ्लाइट की बुकिंग करा सकें और सकुशल यात्रा कर सकें।