Site icon hindi.revoi.in

एसोचैम ने कहा – पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा सफल, द्विपक्षीय संबंधों के लिए नए अवसरों का रास्ता साफ

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 24 जून। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा काफी सफल रही है और इससे द्विपक्षीय संबंधों के लिए नए अवसरों का रास्ता साफ हुआ है। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान सेमीकंडक्टर, ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी, रक्षा अधिग्रहण, आर्टेमिस समझौता आदि से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं।

एसोचैम के अध्यक्ष शुभ्रकांत पांडा ने शनिवार को कहा कि यह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों, आपसी विश्वास के एक नए अध्याय की शुरुआत है। इससे न सिर्फ दोनों देशों को बल्कि पूरी दुनिया को लाभ होगा। जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि भविष्य AI का है, अमेरिका-इंडिया का है। पांडा ने कहा कि पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से दोनों देशों के बीच रणनीतिक और वाणिज्यिक संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं।

एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के दौरे को तेजी से बदलती विश्व व्यवस्था में भारत-अमेरिका संबंधों में एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जा रहा है। यह यात्रा दोनों देशों के हित में है।’ उन्होंने कहा कि जहां मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेकर भारत की ‘सॉफ्ट पावर’ का प्रदर्शन किया, वहीं ह्वाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन के साथ प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत संवाद ने दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के साझा सांस्कृतिक मूल्यों को प्रदर्शित किया।

दीपक सूद ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ (भारत में निर्मित) पहल के नतीजे रक्षा विनिर्माण के इलेक्ट्रॉनिक्स और रणनीतिक क्षेत्र में दिखने लगे हैं। यह बात भारत में लड़ाकू जेट इंजनों के निर्माण के लिए जीई इलेक्ट्रिक और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के बीच हुए सौदे से स्पष्ट है।

Exit mobile version