Site icon hindi.revoi.in

मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला, JCO समेत 2 जवान शहीद, 4 अन्य जख्मी

Social Share

इंफाल, 19 सितम्बर। मणिपुर में शांति बहाली के प्रयासों के बीच बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार शाम हथियारबंद लोगों ने असम राइफल्स के एक काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में एक जेसीओ समेत दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य जवान घायल हो गए। नांबोल सबल लेइकाई इलाके में शाम लगभग छह बजे हमलावरों ने घात लगाकर सैनिकों पर हमला किया। सुरक्षा बल ने हमले के पीछे छिपे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मणिपुर में बिष्णुपुर जिले के नांबोल सबल लेइकाई इलाके में आतंकवादियों के हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए। इनमें एक जेसीओ और एक जवान शामिल हैं। चार जवान घायल हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

तलाशी अभियान शुरू

अधिकारी ने बताया कि व्यस्त सड़क पर जवानों के वाहन पर हमला करने के बाद आतंकवादी एक सफेद वैन में सवार होकर भाग निकले। जवानों ने संयम बरतते हुए जवाबी काररवाई की ताकि कोई नागरिक हताहत न हो। सुरक्षा बल ने हमले के पीछे छिपे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Exit mobile version