Site icon hindi.revoi.in

असम : वैक्सीन के लिए बोतल और चप्पल रखकर आधी रात से ही लग जा रही कतार

Social Share

करीमगंज (असम), 30 जून। कोरोना महामारी से बचाव के क्रम में देश के ज्यादातर हिस्सों में टीकाकारण अभियान जोरों पर हैं। हालांकि कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं, जहीं वैक्सीन की कम उपलब्धता के बीच टीकाकरण केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। ऐसा ही एक केंद्र असम के करीमगंज जिले में हैं, जहां वैक्सीन के लिए लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

जिले के गिरीगशगंज मॉडल अस्पताल में स्थित इस टीकाकरण केंद्र का यह हाल है कि यहां एक दिन पहले या आधी रात से ही लोग कतार में अपना नंबर लगाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। चूंकि आधी रात से लाइन में खड़े रहना सबके लिए संभव नहीं है, लिहाजा कतार में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए लोग पानी की बोतलें, जूते-चप्पल, कागज व  बैग सहित अन्य सामान रख दे रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आसपास के 20 गांवों की आबादी के लिए पूरे इलाके में यह अकेला वैक्सिनेशन सेंटर है। यही वजह है कि यहां इतनी भीड़ जुट रही है। फिलहाल इस आपाधापी में केंद्र पर कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल की भी अनदेखी हो रही है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग भी शामिल है।

असम में अब भी 27 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

गौरतलब है कि असम भी पूर्वोत्तर के उन राज्यों में शामिल है, जहां अब भी अक्सर सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान इस राज्य में 694 एक्टिव केस बढ़े, जिसके साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या 27,039 हो गई है।

राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 2,672 नए मामले सामने आए जबकि 1,996 लोग स्वस्थ घोषित किए गए और 27 लोगों की मौत हुई। राज्य में दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.64 फीसदी है।

Exit mobile version