Site icon hindi.revoi.in

तेलंगाना में गरजे असम के सीएम हिमंत – अनुच्छेद 370 की तरह ओवैसी का नामोनिशान मिट जाएगा

Social Share

हैदराबाद, 9 जनवरी। असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को तेलंगाना में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर प्रहार करते हुए  कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब जैसे अनुच्छेद 370 की ही भांति ओवैसी का भी नामोनिशान मिट जाएगा।

भारत अब छद्म धर्मनिरपेक्षता व साम्प्रदायिकता की राजनीति करने वालों को नहीं मानेगा

वारंगल में एक रैली को संबोधित करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जैसे अनुच्छेद 370 खत्म हो गया, जैसे राम मंदिर बनने का काम शुरू हो गया, यहां से भी निजाम का नाम और निशान मिट जाएगा, ओवैसी का नाम और निशान मिट जाएगा। वह दिन ज्यादा दूर नहीं है क्योंकि भारत अब जाग चुका है। अब भारत छद्म धर्मनिरपेक्षता और साम्प्रदायिकता की राजनीति करने वालों को मानेगा नहीं। ज्ञातव्य है कि ओवैसी हैदराबाद से ही पिछले चार बार से लोकसभा सांसद हैं।

तेलंगाना सरकार के आदेश संख्या 317 का हो रहा विरोध

गौरतलब है कि बिस्वा सरमा तेलंगाना सरकार के आदेश संख्या 317 को वापस लेने की मांग के तहत आयोजित भाजपा की रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। तेलंगाना सरकार का आदेश संख्या 317 कर्मचारियों और शिक्षकों को उनके तैनाती के जिलों में गैर-स्थानीय बनाता है। इसके साथ ही शिक्षकों का आरोप है कि उन पर जो व्यवस्था थोपी गई है, उसमें भारी गड़बड़ी है और पहुंच वाले लोगों को फायदा मिलता है।

गत दो जनवरी को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार शिक्षकों तथा अन्य सरकारी कर्मचारियों के समर्थन में धरने पर बैठने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर लिया था। स्थानीय अदालत ने उन्हें 14 दिन की हिरासत में भेज दिया था, जिसके बाद उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली थी।

नड्डा और शिवराज कर चुके हैं प्रदेश सरकार के आदेश की आलोचना

इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य का दौरा कर प्रदेश सरकार के आदेश की आलोचना कर चुके हैं। अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी आदेश के खिलाफ एक रैली को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version