गुवाहाटी, 13 अगस्त। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान से ‘हर घर तिरंगा’ समारोह के समापन तक राज्य की अपनी यात्रा स्थगित करने का आग्रह किया है। सीएम सरमा ने शुक्रवार को यहां मीडिया से कहा, “आमिर खान ने मुझसे बात की और उनका इरादा स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान असम आने का था, लेकिन यह आजादी का अमृत महोत्सव से ध्यान हटा सकता है … इसलिए मैंने उसे 15 अगस्त के बाद की तारीख तय करने के लिए कहा है। ”
सूत्रों ने बताया कि आमिर खान अपनी नवीनतम रिलीज “लाल सिंह चड्ढा” का प्रचार करना चाहते हैं। यह फिल्म प्रतिष्ठित हॉलीवुड फिल्म “फॉरेस्ट गंप” की रीमेक है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि अभिनेता आमिर स्वतंत्रता दिवस के बाद असम आने के लिए राजी हुए हैं या नहीं।
उल्लेखनीय है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरी हुई है। समाज के कुछ वर्ग फिल्म के बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं। इस फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का दावा है कि आमिर खान अभिनीत फिल्म लाल सिंह चड्ढा भारतीय सेना को अपमानित करती है, जबकि कुछ लोग आमिर द्वारा पहले दिए गए बयान से नाराज हैं।