Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : आसिम मुनीर होंगे नए आर्मी चीफ, कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे

Social Share

इस्लामाबाद, 24 नवम्बर। पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ का एलान हो गया। जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आसिम मुनीर पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ होंगे। पाकिस्तान सरकार में मंत्री मरियम औरंगजेब ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।

मरियम औरंगजेब ने बताया कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का चेयरमैन और लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आसिम मुनीर को आर्मी चीफ नियुक्त करने का फैसला किया है।

राष्ट्रपति लगाएंगे नाम पर अंतिम मुहर

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी इन दोनों नियुक्तियों पर अंतिम मुहर लगाएंगे। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ये नियुक्तियां कानून और संविधान के मुताबिक हुई हैं। उन्होंने अपील की कि देश को इसे राजनीतिक लैंस से देखने से परहेज करना चाहिए। इतना ही नहीं रक्षा मंत्री ने उम्मीद जताई है कि राष्ट्रपति अल्वी इन नियुक्तियों को विवादास्पद नहीं बनाएंगे और प्रधानमंत्री की सलाह का समर्थन करेंगे।

29 नवम्बर को रिटायर हो रहे जनरल बाजवा

पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा 2016 में पाकिस्तान के आर्मी चीफ बने थे। 61 वर्षीय बाजवा का पहला कार्यकाल 29 नवम्बर 2019 को खत्म हो गया था। हालांकि, बाद में उन्हें 3 वर्ष का सेवा विस्तार मिला था। हालांकि, इससे पहले ही पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ का एलान हो गया है।

पाकिस्तान में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के पास सशस्त्र बलों के पदानुक्रम का अधिकार होता है। लेकिन सैनिकों की तैनाती, नियुक्तियों और स्थानांतरण सहित प्रमुख शक्तियां थल सेनाध्यक्ष (आर्मी चीफ) के पास होती हैं। यही वजह है कि इस कुर्सी पर बैठने वाला शख्स सेना में सबसे शक्तिशाली बन जाता है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यह है कि पाकिस्तान को आजाद हुए करीब 75 वर्ष हो चुके हैं और इनमें आधे समय देश पर सेना का शासन रहा है।

पाकिस्तान में ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी ऐसा फोरम है, जो तीनों सेनाओं के बीच कोऑर्डिनेशन का काम करता है। चेयरमैन ऑफ द ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ प्रधानमंत्री और नेशनल कमांड अथॉरिटी के मुख्य सैन्य सलाहकार के तौर पर काम करता है।

Exit mobile version