हांगझोउ, 29 सितंबर। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाजों में शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम स्पर्धा में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीत लिया। ऐश्वर्य प्रताप सिंह, स्वप्निल और अखिल की तिकड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर राइफल 3 पॉजिशन पुरुष टीम स्पर्धा में 1769 का स्कोर कर स्वर्ण पदक जीत लिया।
वहीं चीन के लिंशू, हाओ और जिया मिंग की जोड़ी को रजत तथा कोरिया खिलाड़ी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। महिला वर्ग के एक अन्य मुकाबले में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम ने रजत पदक जीता। भारतीय खिलाड़ी ईशा सिंह, पलक और दिव्या की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1731 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान हासिल किया। वहीं चीन की रैंक्सिंग, ली और नान की जोड़ी ने पहले स्थान के साथ स्वर्ण पदक जीता।
- टेनिस में सिल्वर मेडल से करना होगा संतोष
टेनिस में भारत की गोल्ड की उम्मीद पूरी नहीं हो पाई। भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना होगा। रामकुमार रामनाथन और साकेत मयनेनी की जोड़ी ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। फाइनल में चाइनीज ताइपे के हाथों इस जोड़ी को 6-4, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा।