हांगझू, 5 अक्टूबर। भारत के मान सिंह और अप्पाचंगदा बो बेलियप्पा गुरुवार को यहां एशियाई खेलों की पुरुष मैराथन स्पर्धा में क्रमश: आठवें और 12वें स्थान पर रहे। मान सिंह ने दो घंटे 16 मिनट 59 सेकेंड में मैराथन पूरी की जबकि बेलियप्पा ने दो घंटे 20 मिनट 52 सेकेंड का समय लिया।
मान सिंह और बेलियप्पा विजेता से क्रमश: तीन मिनट 57 सेकेंड और सात मिनट 50 सेकेंड पीछे रहे। चीन के जेई ही ने दो घंटे 13 मिनट दो सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। उत्तर कोरिया के इलरयोंग हान (2:13.27) को रजत जबकि चीन के शाओहुई यैंग (2:13.39) को कांस्य पदक मिला। मैराथन के साथ 19वें एशियाई खेलों में एथलेटिक्स स्पर्धाओं का अंत हो गया।
- पूजा गहलोत सेमीफाइनल में, अंतिम पंघाल क्वार्टर फाइनल में हारीं
अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पहलवान पूजा गहलोत ने गुरुवार को यहां एशियाई खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता के महिला 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन युवा अंतिम पंघाल को महिला 53 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जापान की विश्व चैंपियन अकारी फुजिनामी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता पूजा ने क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की नामुनतसेतसेग सोगत ओचिर को 5-2 से हाया। मंगोलिया की 27 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने पहले दौर में एक अंक बनाया लेकिन पिछले लगभग दो साल से कंधे की चोट से जूझ रही पूजा ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार पांच अंक के साथ अंतिम चार में जगह सुनिश्चित की। अंतिम को हालांकि क्वार्टर फाइनल में जापान की खिलाड़ी ने चित्त करके जीत दर्ज की। फुजिनामी को अंतिम के खिलाफ जीत का दावेदार माना जा रहा था और भारतीय खिलाड़ी उलटफेर करने में विफल रही।