Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप का कार्यक्रम घोषित : टीम इंडिया 2 सितम्बर को कैंडी में पाकिस्तान से खेलेगी अपना पहला मैच

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली 19 जुलाई। पाकिस्तान की मेजबानी में अगले माह प्रस्तावित एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का कार्यक्रम महीनों तक चली जद्दोजहद के बाद बुधवार को अंततः घोषित कर दिया गया। ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर आयोजित टूर्नामेंट के मुकाबले  पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे।

30 अगस्त से 6 टीमों के बीच शुरू होगी प्रतिस्पर्धा

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितम्बर को खेला जाएगा जबकि भारतीय टीम दो सितम्बर को पाकिस्तान से अपना पहला मैच श्रीलंका के कैंडी में खेलेगी।

भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से इनकार पर ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर बनी सहमति

चूंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप में भागीदारी के लिए सुरक्षा कारणों से पहले ही राष्ट्रीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। इसलिए कई दौर की बैठकों के बाद टूर्नामेंट के ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर आयोजन की सहमति बनी। इसके तहत टूर्नामेंट के कई मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भारत के सभी मैच शामिल हैं।

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शेड्यूल जारी करते हुए लिखा, ‘मुझे बहुप्रतीक्षित पुरुष वनडे एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो विभिन्न देशों को एक साथ बांधने वाली एकता और एकजुटता का प्रतीक है। आइए, क्रिकेट की उत्कृष्टता के जश्न में शामिल हों और हम सभी को जोड़ने वाले बंधनों को संजोएं।’

6 प्रतिभागी टीमें 2 ग्रुपों में खेलेंगी, पाकिस्तान व नेपाल के बीच उद्घाटन मैच

टूर्नामेंट में कुल छह टीमें होंगी, जिन्हे दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, मेजबान पाकिस्तान और नेपाल की टीमें हैं। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें हैं। नेपाल और पाकिस्तान के बीच 30 अगस्त को मुल्तान में टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला जाएगा। वहीं 31 अगस्त को श्रीलंका के कैंडी में बांग्लादेश और श्रीलंकाई टीमें आमने-सामने होंगी। भारत अपने ग्रुप का दूसरा मुकाबला श्रीलंका में ही चार सितम्बर को नेपाल के खिलाफ खेलेगा।

Exit mobile version