Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप क्रिकेट का कार्यक्रम घोषित : दो बार टकरा सकते हैं भारत-पाकिस्तान, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे मैच

Social Share

नई दिल्ली, 2 अगस्त। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टी20 प्रारूप में खेले जाने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम की मंगलवार को ट्विटर पर घोषणा की। इस प्रतियोगिता का अधिकृत मेजबान श्रीलंका है, लेकिन गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे देश के हालात को देखते हुए मैचों का आयोजन यूएई में होगा।

टी20 विश्व कप के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें

टूर्नामेंट के कार्यक्रम का सर्वाधिक दिलचस्प पहलू यह है कि दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की इस दौरान दो बार टक्कर हो सकती है। दोनों की पहली मुलाकात 28 अक्टूबर होगी जबकि चार सितंबर को सुपर फोर चरण में दोनों का दूसरा मुकाबला हो सकता है। इन दोनों टीमों की अंतिम बार मुलाकात पिछले वर्ष टी20 विश्व कप में हुई था। दुबई में 24 अक्टूबर को खेले गए सुपर12 के अपने पहले मैच भारत को 10 विकेट की शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी थी।

सर्वाधिक 6 बार की विजेता है टीम इंडिया

एशिया कप पर सबसे अधिक छह बार टीम इंडिया ने कब्जा किया है। उसने 2018 में यूएई में खेले गए पिछले संस्करण में बांग्लादेश को अंतिम गेंद पर हराया था। 1984 से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में श्रीलंका जहां पांच बार विजेता रहा है वहीं पाकिस्तान के हाथ दो खिताब लगे हैं।

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के भी प्रमुख जय शाह ने कहा, ‘इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। 27 अगस्त से एशियाई क्रिकेट में प्रभुत्व का मुकाबला। फाइनल 11 सितंबर को होगा। एशिया कप का 15वां सत्र टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए आदर्श होगा।’

कार्यक्रम के मुताबिक भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान और क्वालीफायर टीम (अभी तय होना बाकी है) के साथ है, जिसमें भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को होगा। भारतीय टीम 31 अगस्त को ग्रुप की तीसरी टीम क्वालीफायर के साथ भिड़ेगी जबकि पाकिस्तान की टीम क्वालीफायर के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगी।

ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान टीमें है। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो-दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। इसकी काफी संभावना है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें दोनों टीमें चार सितंबर को फिर से एक-दूसरे का सामना कर सकती है। सुपर फोर चरण की दो टीमें 11 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

4 टीमों का क्वालीफाइंग दौर 20 अगस्त से ओमान में होगा

मुख्य दौर की छठी टीम निर्धारित करने के लिए क्वालीफाइंग दौर 20 अगस्त से ओमान में शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में जगह पाने के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमें यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग हैं।

Exit mobile version