Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप : भारत ने चुकाया पाकिस्तान से हिसाब, 5 विकेट से मिली जीत के हीरो बने हार्दिक पांड्या व रवींद्र जडेजा

Social Share

दुबई, 28 अगस्त। मौजूदा चैंपियन भारत ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को यहां खेले गए हाई वोल्टेज ग्रुप ‘ए’ मुकाबले में अंतिम ओवर तक खिंची रोमांचक कश्मकश के बीच पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दे दी और चिर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ पिछले वर्ष यहीं टी20 विश्व कप में मिली 10 विकेट की शर्मनाक पराजय का हिसाब भी चुकता कर दिया।

नाजुक वक्त पर दो गुजरातियों ने लिखी जीत की पटकथा

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाली टीम इंडिया ने भुवनेश्वर कुमार (4-26) की अगुआई में शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को पहले 19.5 ओवरों में 147 पर समेटा। फिर नाजुक वक्त पर दो गुजरातियों – हरफनमौला हार्दिक पांड्या (नाबाद 33 रन, 17 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और रवींद्र जडेजा (35 रन, 29 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की जिम्मेदाराना बल्लेबाजी से रोहित एंड कम्पनी ने 19.4 ओवरों में पांच विकेट पर 148 रन बना लिए।

हार्दिक ने अंतिम ओवर में मो. नवाज की चौथी गेंद पर विजयी छक्का जड़ा

हालांकि जडेजा भारतीय जीत को अंतिम स्पर्श नहीं दे सके और आखिरी ओवर लेकर आए मोहम्मद नवाज (3-33) ने उन्हें पहली ही गेंद पर बोल्ड मार दिया। लेकिन नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सिंगल लेकर इन फॉर्म हार्दिक को स्ट्राइक दी, जो पिछले ओवर में हारिश रऊफ के खिलाफ तीन चौके जड़कर भारतीय ड्रेसिंग रूम व प्रशंसकों को उत्साह के समुंदर में डुबो चुके थे। अंततः मौजूदा आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस के कप्तान पांड्या ने नवाज की चौथी गेंद पर लांग ऑन बाउंड्री के ऊपर से छक्का जड़ते हुए जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।

तीन प्रारूपों में 100 मैच खेलकर इतिहास रचने वाले विराट के नाम यादगार तोहफा

भारत ने इस जीत के साथ ही अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली को उनके 100वें टी20 मैच का यादगार तोहफा दे दिया, जो इस मैच के साथ ही क्रिकेट के तीनों प्रारूपों – टेस्ट, वनडे व टी20 में 100 या ज्यादा मैच खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने। इसी क्रम में ‘प्लेयर ऑफ मैच’ का हकदार हार्दिक के सिवाय कोई हो ही नहीं सकता था, जिन्होंने पाकिस्तानी पारी में मात्र 25 रन देकर तीन मजबूत विकेट भी उखाड़े थे।

पाकिस्तानी गेंदबाजी की मारक क्षमता को देखते हुए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने भारत की खराब शुरुआत हुई और केएल राहुल (0) को दूसरी ही गेंद नसीम शाह ने बोल्ड मार दिया था। लेकिन इसके बाद कप्तान राहुल शर्मा (12 रन, 18 गेंद, एक छक्का) का साथ देने आए विराट कोहली (35 रन, 34 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने मोर्चा संभाला और संभलकर खेलते हुए 49 रनों की भागीदारी की।

पांड्या और जडेजा ने 29 गेंदों पर की 52 रनों की साझेदारी

हालांकि मो. नवाज ने अपने दो ओवरों में लगातार गेंदों पर रोहित व विराट को चलता कर टीम पर फिर दबाव बढ़ा दिया। नवाज को हैट-ट्रिक से वंचित करने वाले सूर्यकुमार यादव (18 रन, 18 गेंद, एक चौका) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके (4-89) और 15वें ओवर में नसीम शाह (2-27) के दूसरे शिकार बन गए। लेकिन जडेजा और पांड्या ने 29 गेंदों पर 52 रनों की जानदार साझेदारी से दल को जीत की सुगंधि दे दी।

भुवनेश्वर ने बाबर आजम को लौटाकर बिगाड़ी पाकिस्तान की शुरुआत

इसके पूर्व भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान को शुरुआत में ही तगड़ा झटका दिया, जब उन्होंने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज व पाक कप्तान बाबर आजम (10 रन, नौ गेद, दो चौके) को तीसरे ओवर में लौटा दिया। हालांकि दूसरे छोर पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (43 रन, 42 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने फखर जमां (10), इफ्तेखार अहमद (28) व खुशदिल शाह (2) के सहयोग से 15वें ओवर में दल को 96 तक पहुंचाया था।

स्कोर कार्ड

लेकिन पांड्या ने 10 रनों के भीतर इफ्तेखार, रिजवान व खुशदिल को लौटाकर पाकिस्तान को दबाव में ला दिया। रिजवान के लौटने के बाद एक बारगी पाकिस्तान के छह विकेट सिर्फ 32 रनों की वृद्धि पर गिर गए थे (9-128)। हालांकि अंतिम क्षणों में हारिश रऊफ (नाबाद 13 रन, सात गेंद, दो चौके) व शाहबाज दहानी (16 रन, छह गेंद, दो छक्के) ने तेज हाथ दिखाते हुए दलको डेढ़ सौ के करीब पहुंचाया, लेकिन यह स्कोर अंत में नाकाफी साबित हुआ। भुवी और अर्शदीप सिंह (2-33) ने अंतिम पांच विकेट आपस में बाटे।

भारत 31 अगस्त को हांगकांग से खेलेगा

भारत अब ग्रुप ए के अपने दूसरे व अंतिम मैच में क्वालीफायर हांगकांग से 31 अगस्त को इसी मैदान पर खेलेगा जबकि पाकिस्तान और हांगकांग की मुलाकात शारजाह में तीन सितम्बर को होगी। इस बीच सोमवार के अवकाश के बाद 30 अगस्त को अफगानिस्तान का सामना बांग्लादेश से शारजाह में होगा।

Exit mobile version