नई दिल्ली, 26 जुलाई। लंबे समय से विवादों और बहसों में उलझी रही एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता अब नौ से 28 सितम्बर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शहरों में खेली जाएगी। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नकवी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘मुझे यूएई में एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 की तारीखों की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट नौ से 28 सितम्बर तक चलेगा। हम क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।’
टूनर्मामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी
टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें एसीसी के पांच पूर्ण सदस्य देशों – भारत, अफगानिस्तान, बंगलादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा यूएई, ओमान और हांगकांग शामिल हैं। टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे और फाइनल सितम्बर के आखिरी रविवार को होगा।
भारत और पाक एक ही ग्रुप में, 14 सितम्बर को होगी मुलाकात
दिलचस्प यह है कि दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों – भारत व पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और लीग चरण में उनकी मुलाकात 14 सितम्बर को होगी। वैसे, दोनों टीमों के बीच संभावित रूप से तीन मुकाबले होंगे – एक बार लीग चरण में, फिर सुपर 4 राउंड में और फिर संभवतः फाइनल में।
JUST IN: India will play Pakistan on Sunday, September 14 in a group-stage fixture of the men's Asia Cup pic.twitter.com/todacEzdZS
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 26, 2025
भारत व पाकिस्तान के अलावा ग्रुप ए में ओमान और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश और हांगकांग हैं, जो 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे। साथ ही अफगानिस्तान और श्रीलंका भी इसमें शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें दूसरे चरण के लिए चार टीमों के एक अन्य ग्रुप में जाएंगी, जहां उस ग्रुप की शीर्ष दो टीमें 28 सितम्बर को होने वाले फाइनल खेलेंगी।
भारत ने सर्वाधिक 8 बार जीता है एशिया कप खिताब
ACC द्वारा आयोजित एशिया कप की स्थापना 1983 में हुई थी और महाद्वीपीय चैम्पियन को निर्धारित करने के लिए हर दो वर्ष में इसका आयोजन होता है। भारत एशिया कप क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीम है, जिसने अब तक यह खिताब आठ बार जीता है। श्रीलंका ने एशिया कप छह बार जीता है जबकि पाकिस्तान दो बार का विजेता है।
इस बार टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे मुकाबले
वर्ष 2016 से एशिया कप को एक दिनी और टी20 प्रारूप में बारी-बारी से खेला जा रहा है। 2025 का टूर्नामेंट आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए 20 ओवरों के प्रारूप में खेला जाएगा। टी20 प्रारूप में पिछली बार एशिया कप 2022 में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।
भारत-पाक-बांग्लादेश तनाव के कारण विलंबित हुई प्रतियोगिता
उल्लेखनीय है कि हाल ही में ढाका में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक के बाद एशिया कप की घोषणा बस समय की बात थी, जो शुरू में भारत और उसके दो पड़ोसियों – पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भू-राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव के कारण विवादों से घिरी रही। हालांकि, घोषणा में देरी हुई क्योंकि मेजबान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अपने साझेदारों के साथ कुछ व्यावसायिक मुद्दों पर बातचीत करनी थी।
इसी क्रम में सरकारी मंजूरी भी जरूरी थी और अब ऐसा लगता है कि उसे मंजूरी मिल गई है। शुरुआत में, देश में व्याप्त पाकिस्तान विरोधी भावना को देखते हुए, इस बात पर संदेह था कि क्या इसे मंजूरी मिलेगी भी या नहीं। कुछ समय पहले, पहलगाम में हुए एक आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष किया था और ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।
हालांकि, पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों पर भारत सरकार का रुख अलग प्रतीत होता है। हाल ही में खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने संकेत दिया कि नई दिल्ली को पाकिस्तान के साथ बहुपक्षीय प्रतियोगिताओं में शामिल होने पर कोई आपत्ति नहीं है, भले ही द्विपक्षीय मैचों का सवाल ही न हो। भारत 2036 में ओलम्पिक की मेजबानी करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के प्रति एक उदार दृष्टिकोण जरूरी माना जा रहा है।

