Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप 2022 : पाक टीम के उपकप्तान ने ली फाइनल मैच में श्रीलंका से मिली हार की जिम्मेदारी

Social Share

नई दिल्ली, 12 सिंतबर। पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2022 की चैंपियन बन सकती थी। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनको फील्डरों से साथ नहीं मिला। टीम के उपकप्तान शादाब खान ने दो कैच छोड़े, जिसमें एक कैच उनके हाथ में था, जबकि एक कैच के दौरान वे अपने एक साथी से भिड़ गए थे। इसी को लेकर श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2022 के फाइनल में मिली हार की जिम्मेदारी शादाब खान ने ली है।

शादाब खान ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाउंड्री लाइन पर श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे का कैच ड्रॉप किया था, जबकि 19वें ओवर में जब आसिफ अली भानुका का ही कैच ले रहे थे तो शादाब खान और आसिफ की भिड़ंत हो गई और कैच तो छूटा ही, साथ ही साथ गेंद भी बाउंड्री के पार 6 रनों के लिए चली गई। इसके अलावा कुछ और फील्डर्स से भी गलती हुई, जिसका खामियाजा टीम ने भुगता।

वहीं, खिताबी मैच में मिली हार के बाद शादाब खान ने ट्वीट करते हुए हार की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा, “कैच ही मैच जिताते हैं। क्षमा करें, मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने अपनी टीम को निराश किया। टीम के लिए सकारात्मक पक्ष ये था कि नसीम शाह, हैरिस रउफ और मोहम्मद नवाज के अलावा पूरा गेंदबाजी आक्रमण शानदार था। मोहम्मद रिजवान ने कड़ा संघर्ष किया। पूरी टीम ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। श्रीलंका को बधाई।”

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में श्रीलंका की टीम ने भानुका राजपक्षे की 45 गेंदों में खेली गई 71 रनों की पारी के दम पर 170 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 147 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 23 रन से हार गई। पाकिस्तान को इस सीजन में तीन हार मिली हैं, जिनमें दो बार श्रीलंका ने हराया है।

Exit mobile version