Site icon Revoi.in

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिनी सीरीज : टीम इंडिया में अश्विन की वापसी, केएल राहुल पहले दो वनडे में करेंगे कप्तानी

Social Share

नई दिल्ली, 18 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए सोमवार को राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय टीम का एलान किया। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों को जहां आराम दिया गया है वहीं दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वनडे टीम में वापसी हुई है।

नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल पहले दो मैचों में टीम की कमान संभालेंग जबकि रवींद्र जडेजा इस दौरान उप कप्तान होंगे। रोहित तीसरे वनडे में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। देखा जाए तो एक दिनी विश्व कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की यह आखिरी सीरीज है, जो दोनों के लिए ड्रेस रिहर्सल होगी।

पहले दो वनडे में रोहित सहित कई खिलाड़ियों को आराम

शुरुआती दो वनडे में रोहित के अलावा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को आराम दिया गाय है। यह सभी तीसरे वनडे में खेलेंगे। ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे वनडे का हिस्सा नहीं होंगे।

श्रेयस अय्यर सीरीज का हिस्सा, अक्षर तीसरे मैच में रहेंगे

हालांकि, भारत के लिए राहत बात यह है कि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आगमी सीरीज में खेलेंगे। अय्यर ने एशिया कप 2023 में सिर्फ दो मैचों में मैदान पर उतर सके थे। इसके बाद, अय्यर जकड़न के कारण अन्य मैचों में नहीं खेलें। वहीं, अक्षर जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के कारण नहीं खेले थे। वह तीसरे वनडे की टीम का हिस्सा हैं।

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम :- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

तीसरे वनडे की भारतीय टीम :-

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

उल्लेखनीय है कि भारत ने रविवार को श्रीलंका को 10 विकेट से धूल चटाकर एशिया कप 2023 की ट्रॉफी आठवीं बार अपने नाम की। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-3 से हार का मुंह देखना पड़ा। इस सीरीज में कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क जैसे धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चोट के कारण नहीं खेले थे, लेकिन ये सभी भारत के विरुद्ध सीरीज में नजर आएंगे।

22 सितम्बर को मोहाली में खेला जाएगा सीरीज का पहला मैच

ऑस्ट्रेलिया पहले ही भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितम्बर को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 24 सितम्बर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होगा जबकि तीसरा और आखिरी वनडे 27 सितम्बर को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम :- पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, नैथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट।