Site icon hindi.revoi.in

द्वितीय टेस्ट : अश्विन ने ब्रेथवेट की अर्धशतकीय पारी पर लगाया विराम, वेस्टइंडीज का संघर्ष जारी

Social Share

पोर्ट ऑफ स्पेन, 22 जुलाई। टीम इंडिया के भारी भरकम स्कोर (438) के सामने कैरेबियाई टीम यहां क्वींस पार्क ओवल की बेजान पिच पर रन बनाने के लिए संघर्षरत दिखी। इस क्रम में दूसरे टेस्ट के बारिश से बाधित तीसरे दिन जब दोनों टीमें चाय के लिए लौटीं तो मेजबानों ने 86 ओवरों में तीन विकेट पर 174 रन बनाए थे।

वहीं भारतीय खेमे के लिए राहत देने वाली खबर यह थी कि पिछले मैच के हीरो अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे सत्र में विपक्षी कप्तान क्रेग ब्रेथवेट की मेहनतकश अर्धशतकीय पारी (75 रन, 235 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) पारी पर विराम लगा दिया। चाय के वक्त एलिस अथानाज 13 और जर्मेन ब्लैकवुड 16 पर खेल रहे थे।

प्रवेश प्रवेशी गेंदबाज मुकेश को मिली पहली सफलता

ब्रेथवेट व किर्क मेकेंजी ने शनिवार को पूर्वाह्न एक विकेट पर 86 रन से वेस्टइंडीज की पारी आगे बढ़ाई तो दिन के 11वें ओवर में मेजबानों को पहला झटका लगा, जब भारत के लिए पदार्पण कर रहे मुकेश कुमार ने मेकेंजी (32 रन, 57 गेंद, एक छक्का, चार चौके) को विकेट के पीछे कैच करा अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर में पहला विकेट हासिल किया। मेकेंजी के लौटते ही बारिश भी आ धमकी और कुछ देर इंतजार के बाद 2-117 के ही स्कोर पर लंच घोषित कर दिया गया।

स्कोर कार्ड

दूसरे सत्र में ब्रेथवेट ने अपना 29वां अर्धशतक पूरा किया और जर्मेन ब्लैकवुड के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। उनकी धीमी बल्लेबाजी का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लंच के बाद 21 ओवरों में सिर्फ 40 रन जुड़ सके थे। तभी अश्विन ने 73वें ओवर में ब्रेथवेट को बोल्ड मार दिया (3-157)। इसके बाद अथानाज व ब्लैकवुड ने चाय तक अन्य कोई क्षति नहीं होने दी।

Exit mobile version