Site icon hindi.revoi.in

अश्विन और श्रेयस की निर्णायक भागीदारी, बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज पर 2-0 से जीती

Social Share

मीरपुर, 25 दिसम्बर। बांग्लादेशी फिरकी गेंदबाज मेहदी हसन मेहदी (5-63) ने तो रविवार को पूर्वाह्न एकबारगी भारतीय खेमे को दहशत में ला दिया था, जब 74 रनों पर ही सात बल्लेबाज लौट चुके थे। फिलहाल रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 42 रन, 62 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 29 रन, 46 गेंद, चार चौके) ने नाजुक वक्त पर मोर्चा संभाला और आठवें विकेट के लिए अटूट 71 रनों की निर्णायक साझेदारी से टीम इंडिया को राहत प्रदान की, जिसने दूसरे व अंतिम टेस्ट के चौथे दिन लंच के पहले ही तीन विकेट से जीत हासिल की और दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से अपना नाम लिखा लिया।

मैच के तीसरे दिन शनिवार बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन मेहदी और कप्तान शाकिब अल हसन (2-50) ने भारतीय बल्लेबाजों की हालत पतली कर दी थी। अंततः स्टंप्स उखाड़े जाने तक भारत ने चार विकेट पर 45 रन बनाए थे। उस समय भारत को जीत के लिए और 100 रनों की दरकार थी जबकि बांग्लादेश को सीरीज बराबरी पर छुड़ाने के लिए 100 रनों के भीतर छह विकेट गिराने थे।

शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम में रविवार की सुबह खेल शुरू हुआ तो मेहदी और शाकिब ने मिलकर पिछली शाम के दोनों बल्लेबाजों – जयदेव उनादकट (13) व अक्षर पटेल (34 रन, 69 गेंद, चार चौके) के अलावा ऋषभ पंत (9) के रूप में बड़ा झटका दे दिया। फिलहाल श्रेयस व अश्विन ने न सिर्फ बिखराव रोका वरन भारत को मंजिल दिलाकर पैवेलियन लौटे।

मैच में 137 रन देकर छह विकेट लेने के अलावा मैच जिताऊ पारी खेलने वाले अश्विन को जहां ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया वहीं दो मैचों में एक शतक सहित 222 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनकर उभरे।

स्कोर कार्ड

टीम इंडिया की बात करें तो उसने इस जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। उसने चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच 188 रनों से जीता था।

Exit mobile version