Site icon hindi.revoi.in

मुश्किल में फंसे अशरफ गनी! पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने की इंटरपोल से अपील, पैसा लेकर भागने का आरोप

Social Share

नई दिल्ली, 18 अगस्त। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से पहले ही गुपचुप तरीके से देश छोड़कर भागे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। इसकी वजह यह है कि ताजिकिस्तान स्थित अफगानिस्तान के दूतावास ने गनी पर देश से पैसा लेकर भागने का आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की इंटरपोल से अपील की है।

ताजिकिस्तान स्थित अफगानी दूतावास ने आरोप लगाया है कि अशरफ गनी और उनके साथी देश से पैसा लेकर भागे हैं, ऐसे में उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाए। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में इस मामले का फैसला किया जाए। दूतावास ने गनी के अलावा हमदल्लाह मोहेब और फजल महबूद फाजिल को गिरफ्तार करने की अपील की है।

गौरतलब है कि तालिबान ने गत 15 अगस्त की देर शाम जब काबुल स्थित राष्ट्रपति पैलेस पर धावा बोला, तब तक अशरफ गनी देश छोड़कर जा चुके थे।

मीडिया की खबरों में दावा किया गया था कि गनी अपने साथ कई कारें और हेलीकॉप्टर में पैसा भरकर ले गए हैं। इन आरोपों के बीच यह खबर भी सामने आई थी कि अशरफ गनी को ताजिकिस्तान में उतरने नहीं दिया गया, ऐसे में वह कतर में रुके हुए हैं और जल्द ही अमेरिका जा सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में उनके ओमान में भी होने की बात कही थी।

 

दूतावास में गनी की जगह लगाई गई अमरुल्लाह सालेह की तस्वीर

फिलहाल ताजिकिस्तान स्थित अफगान दूतावास में अब बदलाव दिखना शुरू भी हो गया है। वहां पर अशरफ गनी की तस्वीर को हटा दिया गया है और खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति बताने वाले अमरुल्लाह सालेह की तस्वीर को लगाया गया है। गनी के कार्यकाल में अमरुल्लाह देश के प्रथम उप राष्ट्रपति पद पर थे।

Exit mobile version