Site icon hindi.revoi.in

अशोक गहलोत बोले – जिद्दी हैं पीएम मोदी, उनके चलते कर्नाटक और हिमाचल में भाजपा हारी

Social Share

जयपुर, 5 जून। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिद्दी करार देते हुए कहा है कि उनकी जिद के चलते ही हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक के बीते विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की पराजय हुई।

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के प्रथम चरण की शुरुआत के अवसर पर ‘राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने कहा, ‘जो स्‍वास्‍थ्‍य का अधिकार कानून हमने पारित किया है, भारत सरकार को चाहिए कि वह इसकी समीक्षा करवाए। प्रधानमंत्री मोदी को मैं इस मंच से कहना चाहूंगा कि लोकतंत्र में जिद का कोई स्‍थान नहीं होता है। प्रधानमंत्री जिद्दी हैं, वे एक बार जो सोच लेते हैं, उसी पर अड़े रहते हैं।’

अशोक गहलोत पुरानी पेंशन व्यवस्था से जुड़ी एक बैठक का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के तब के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में ओपीएस बहाल करने पर विचार करने का सुझाव दिया था। लेकिन पीएम ने इसे ठुकरा दिया था।

गहलोत ने कहा, ‘हिमाचल के (तत्कालीन) मुख्‍यमंत्री ने तब प्रधानमंत्री को ठीक सलाह दी थी कि वह उन्हें भी राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री की तरह ओपीएस का फैसला करने दें, लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा कि यह फैसला उचित नहीं है।’

एक के बाद एक और सरकारें जाएंगी, लोकतंत्र में जिद किसी की नहीं चलती’

गहलोत ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जिद पर अड़े रहे, जिद्दी हैं। आज देख लीजिए कि वो जिद क्‍या काम आई। सरकार चली गई हिमाचल में। सरकार चली गई कर्नाटक में। एक के बाद एक और सरकारें जाएंगी। लोकतंत्र में जिद किसी की नहीं चलती। लोकतंत्र में घमंड किसी का नहीं चलता।’

गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस राजस्थान में तैयारियों में जुट गई है। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना इसी कड़ी में शुरू की गई है। गहलोत ने सोमवार को बटन दबाकर योजना के प्रथम चरण को शुरू किया और 14 लाख लक्षित उपभोक्ताओं के बैंक खातों में सब्सिडी सीधे अंतरित की। राज्‍य सरकार का लक्ष्य इस योजना के तहत 76 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया करवाना है।

Exit mobile version