जयपुर, 31 मार्च। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह केस और बढ़ती खालिस्तानी गतिविधियों को हिन्दू राष्ट्र की मांग से जोड़ा है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया है कि पीएम मोदी और मोहन भागवत हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं, इसलिए अमृतपाल सिंह जैसे लोगों का मन बढ़ा और उनके अंदर खालिस्तान की मांग रखने की हिम्मत आ गई है।
सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को भरतपुर संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘अब एक नया आदमी आ गया है खालिस्तान का, पता नहीं क्या नाम है उसका। वह कहता है कि अगर नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं, तो मैं खालिस्तान की बात क्यों नहीं कर सकता?’
‘आप हिन्दू राष्ट्र की बात कैसे कर सकते हैं?’
गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘आप हिन्दू राष्ट्र की बात कैसे कर सकते हैं? धर्म के नाम पर लोगों को खुश करना आसान काम है। इनकी वजह से अमृतपाल सिंह जैसे शख्स की यह हिम्मत हो गई कि वह खालिस्तान की मांग कर रहा है। इंदिरा गांधी के दौरान भी ये मांगें उठीं, उन्होंने नहीं बनने दिया खालिस्तान।’
‘सोनिया गांधी मुझे मुख्यमंत्री क्यों बनातीं?’
सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि किसी भी मुद्दे से जनता को तोड़ सकते हैं, लेकिन जोड़ना एक कठिन काम है। उन्होंने राज्य में रहने वाले सभी समुदायों का नाम लेते हुए कहा, ‘आप सबने मुझे मुख्यमंत्री चुना है। अगर राजस्थान की सभी जाति और धर्म मेरे साथ नहीं होते तो सोनिया गांधी मुझे मुख्यमंत्री क्यों बनातीं?’
गौरतलब है कि खालिस्तानी उग्रवादी और ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया जा चुका है। वह लगभग 20 दिनों से पंजाब पुलिस के पकड़ से बाहर है। पुलिस के अलावा केंद्रीय एंजेंसियां भी उसे खोजने में जुटी हैं।