Site icon hindi.revoi.in

आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, याचिका खारिज

Social Share

नई दिल्ली, 31 अगस्त। आजीवन कारावास की सजा काट रहे स्वयंभू संत आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब शीर्ष अदालत ने आयुर्वेद अस्पताल में इलाज के लिए उनको जमानत देने से इनकार कर दिया। आसाराम ने छह हफ्ते के लिए जमानत मांगी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। बता दें कि आसाराम दुष्कर्म के आरोप में राजस्थान के जेल में बंद है। उन्होंने उत्तराखंड में इलाज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

राजस्थान के जोधपुर-जेल में आजीवन कारावास की सजा भोग रहा 80 वर्षीय आसाराम कोरोना होने के बाद से लगातार अस्वास्थ्य चल रहे हैं। बीते सप्ताह जब उसे जिला न्यायालय में पेश किया गया तो वह बहुत कमजोर नजर आ रहे थे। कोर्ट में पेशी के दौरान आसाराम को पुलिस ने गाड़ी से उतारकर सहारा देते हुए कोर्ट तक पहुंचाया था।

गौरतलब है  कि आसाराम शुरू से ही आयुर्वेदिक उपचार लेता रहा है। जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उसे आयुर्वेदिक दवाएं देने के लिए उसकी वैद्य नीता जोधपुर गई थी। यौन शोषण के मामले की सुनवाई के दौरान उसे एकबार आयुर्वेद विश्वविद्यालय में भर्ती करवाया गया था। सजा मिलने के बाद अब बीमार होने पर कोर्ट के निर्देश पर उसे जोधपुर में भी आयुर्वेद उपचार दिया जा रहा है। जहां उसका उपचार डॉक्टर अरुण त्यागी कर रहे हैं।

Exit mobile version