Site icon Revoi.in

असदुद्दीन ओवैसी का केंद्र पर हमला – ‘हमारा कर्नल मारा गया और आप अहमदाबाद में क्रिकेट मैच खेलेंगे’

Social Share

हैदराबाद, 16 सितम्बर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पिछले चार दिनों से आतंकियों के खिलाफ जारी मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट की शहादत को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है।

पाक समर्थिक लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से निबटने के लिए अब भी तीन हजार से अधिक जवान तैनात हैं। इस बीच घटना को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है और ताजा हालात के बीच भारत में अगले माह प्रस्तावित विश्व कप के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की मांग भी उठने लगी है।

‘क्रिकेट मैच खेलने से पहले इस खेल को खत्म करना होगा

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तो इसे लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोल दिया है। औवैसी ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘मेरा प्रधानमंत्री से सवाल है कि पुलवामा हुआ तो आपने गुस्सा दिखाया। लेकिन उसके बाद हमारा कर्नल मारा गया, डिप्टी SP मारा गया और आप अहमदाबाद में क्रिकेट मैच खेलेंगे, अब आप गुस्सा क्यों नहीं दिखा रहे? राजौरी में गोलियों का क्रिकेट मैच हो रहा है और हमारे लोग मारे जा रहे हैं। क्रिकेट मैच खेलने से पहले इस खेल को खत्म करना होगा।’

लगातार बढ़ रहीं आतंकी घटनाएं सरकार की नाकाम नीतियों का परिणाम

ओवैसी ने कहा कि पहले आतंक का केंद्र कश्मीर होता था, लेकिन अब यह जम्मू की तरफ शिफ्ट हो रहा है, जो चिंता की बात है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार बढ़ रहीं आतंकी घटनाएं सरकार की नाकाम नीतियों का परिणाम है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से क्रिकेट संबंधों पर भाजपा नेता और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक दिन पहले ही साफ कहा था कि बीसीसीआई ने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि जब तक पाकिस्तान भारत में सीमा पार आतंकवाद और घुसपैठ नहीं रोकता, तब तक उसके साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं होगी।

हालांकि दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध वर्षों से निलंबित हैं। दोनों टीमें केवल आईसीसी और महाद्वीपीय आयोजनों में मैच खेलती हैं। हाल ही में भारतीय टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच खेले थे। इसी साल भारत में वनडे विश्वकप का आयोजन भी होना है और उसके लिए पाक टीम भारत भी आएगी। हालांकि कश्मीर में हुई हालिया घटना के बाद देश में एक बार फिर पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का क्रिकेट मैच नहीं खेलने पर चर्चा शुरू हो गई है।