Site icon hindi.revoi.in

असदुद्दीन ओवैसी का हमला – मोदी अपने देश में मुसलमानों को गाली देते हैं, वहीं दुबई में ‘हबीबी’ को गले लगाते हैं

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

पटना, 23 अप्रैल। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए हालिया चुनावी भाषण में मुसलमानों को रूढ़िवादी बताने के लिए हमला करते हुए दावा किया कि पीएम मोदी की ‘जिनके पास अधिक बच्चे हैं…’ वाली टिप्पणी झूठी है।

हमें ताना दिया जा सकता है, लेकिन मोदी खुद 6 भाई-बहन

असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के पूर्णिया में कल एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे छह बच्चे पैदा करने के लिए ताना दिया जा सकता है। लेकिन मोदी के बारे में क्या, जिनके छह भाई-बहन हैं और उनके पार्टी सहयोगियों जैसे अमित शाह और रविशंकर प्रसाद, दोनों बड़े परिवारों में पैदा हुए थे?’ ओवैसी ने यह भी कहा, ‘पीएम मोदी अपने ही देश में मुसलमानों के खिलाफ गाली-गलौज करते हैं, जबकि आश्चर्य है कि दुबई जैसे देशों में अपने हबीबी को गले लगाते हैं।’

बांसवाड़ा की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने की थी ये टिप्पणी

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली में कांग्रेस के घोषणापत्र पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि विपक्षी दल लोगों की मेहनत की कमाई और कीमती सामान ‘घुसपैठियों’ और ‘जिनके अधिक बच्चे हैं’ को देने की योजना बना रहे हैं। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वर्ष 2006 में दिये भाषण का भी जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर मुसलमानों का ‘पहला दावा’ है।

‘मैं मोदी के भाषण का पोस्टमार्टम कराना चाहूंगा

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मैं मोदी के भाषण का ‘पोस्टमार्टम’ कराना चाहूंगा। मोदी ने कहा कि मुसलमानों के अधिक बच्चे हैं। यह झूठ है। मुस्लिम समुदाय में प्रजनन दर में गिरावट आई है और आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यह 2.36 प्रतिशत है। हालांकि, माना जाता है कि हमारे हिन्दू भाइयों के बीच प्रजनन दर कम है।’

ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी की बांसवाड़ा में की गई टिप्पणी विभाजनकारी थी। उन्होंने कहा, ‘मोदी के तर्क के अनुसार दक्षिणी राज्य संसद में कम सांसदों को लेकर आंदोलन शुरू कर सकते हैं, क्योंकि वहां जनसंख्या वृद्धि कम तेजी से होती है, हालांकि ये राज्य उत्तर की तुलना में जीडीपी में अधिक योगदान देते हैं।’

एआईएमआईएम प्रमुख ने पीएम द्वारा ‘घुसपैठिए’ शब्द के इस्तेमाल की भी निंदा की और कहा कि यह बिहार के सीमांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों का अपमान है, जो बांग्लादेश और नेपाल के करीब है। उन्होने दावा किया कि मोदी सरकार संसद में अवैध आप्रवासियों से जुड़ा डेटा प्रस्तुत करने में बार-बार फेल रही है।

बिहार में एक दर्जन से अधिक सीटों पर लड़ेगी AIMIM

एआईएमआईएम चीफ ने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार में एक दर्जन से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने राज्य प्रमुख और विधायक अख्तरुल ईमान को मुस्लिम बहुल किशनगंज निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा हैं, जिसका कुछ हिस्सा पूर्णिया में पड़ता है।

Exit mobile version