Site icon Revoi.in

असदुद्दीन ओवैसी की सलाह – ‘ओम बिरला नए संसद भवन का उद्घाटन करें तो हम जरूर जाएंगे’

Social Share

नई दिल्ली, 24 मई। नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विवाद जारी है। 28 मई को पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। यह बात विपक्ष को नागवार लगी है और उसकी मांग है कि राष्ट्रपति द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाए। इसी क्रम में कांग्रेस समेत 19 राजनीतिक दलों ने बुधवार को एकजुट होकर यह फैसला किया है कि पीएम मोदी यदि नए संसद भवन का उद्घाटन करते हैं तो वे कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे।

इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नई सलाह दे डाली है। उनका कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को करना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो वह उद्घाटन कार्यक्रम में जरूर जाएंगे।

‘पीएम द्वारा उद्घाटन करना शक्ति के पृथक्करण के सिद्धांत के खिलाफ’

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्घाटन नहीं करना चाहिए। अगर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं करेंगे तो हम (AIMIM) समारोह में शामिल नहीं होंगे। हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं की आप पीछे हट जाइए और स्पीकर ओम बिड़ला को उद्घाटन करने दें। अगर प्रधानमंत्री ऐसा करेंगे तो हम कार्यक्रम में जरूर जाएंगे।’

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नए संसद भवन की जरूरत है,  इसे कोई अस्वीकार नहीं कर सकता। लेकिन इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा नहीं होना चाहिए क्योंकि यह शक्ति के पृथक्करण के सिद्धांत के खिलाफ है…विपक्षी दलों ने हमारी पार्टी से संपर्क नहीं किया है। उद्घाटन लोकसभा स्पीकर को करना चाहिए क्योंकि वह संसद के अभिरक्षक हैं।’

उधर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ‘संसद भवन ब्रिटिश कार्यकाल के पहले बना था और राष्ट्रपति भवन ब्रिटिश काल में बना हुआ है तो उसका उद्घाटन इंदिरा गांधी जी कैसी करतीं? उसके एक हिस्से का कोई करे तो अलग बात है, लेकिन पूरे संसद का उद्घाटन करना अलग बात है। पहले जो बना था, उसे नया बनाया गया है तो हमारी मांग थी कि उसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए।’