Site icon hindi.revoi.in

ओवैसी ने पीएम मोदी पर कसा तंज – ‘फेंकना तो कोई इनसे सीखे, 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, अब 10 लाख की बात कर रहे’

Social Share

अहमदाबाद, 23 नवम्बर। गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न सिर्फ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सियासी हमले का शिकार हो रहे हैं, बल्कि सूबे के अल्पसंख्यक वोटों के धुवीकरण में जुटी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी इस मामले में पीछे नहीं है।

बिलकिस बानो और अल्पसंख्यकों के अधिकार जैसे कई मुद्दों को केंद्र में रखकर एआईएमआईएम के लिए धुंआधार प्रचार कर रहे पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर सरकारी नौकरियों को लेकर सियासी मैदान में पीएम मोदी की घेरेबंदी की है।

ओवैसी ने पार्टी द्वारा जारी किया गया खुद का वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन दिया है, “पापा लड़का ढूंढ रहें हैं…”। ओवैसी वीडियो में एक चुटकुले के जरिये प्रधानमंत्री पर व्यंग्य कर रहे हैं, ‘एक लड़की अपने बरोजगार प्रेमी से पूछती है कि तुम्हारी सरकारी नौकरी कब तक लग जाएगी, मेरे पिताजी मेरे लिए लड़का तलाश रहे हैं। लड़की के सवाल पर लड़का जवाब देता है कि जब तक मोदी सरकार है तब तक सरकारी नौकरी का कोई चांस नहीं है, तुम कहीं और शादी कर लो।’

ओवैसी अपने भाषण में आगे कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2014 में सत्ता में आए थे तो उन्होंने दो करोड़ नौकरी हर साल देने का वादा किया था, आज 2022 है। उस लिहाज से पीएम मोदी को 16 करोड़ नौकरी देने चाहिए, लेकिन अब वो कह रहे हैं कि 2024 तक 10 लाख नौकरी देंगे। अगर किसी को फेंकना सीखना है तो उसे पीएम मोदी से सीखना चाहिए।

दिलचस्प यह है कि एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात की चुनावी जनसभा में सरकारी मसला उस समय उठाया, जब बीते सोमवार को प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के जरिए 75 हजार नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे। लेकिन बावजूद उसके एआईएमआईएम ने पार्टी चीफ ओवैसी का बेरोजगारी के मसले पर इस वीडियो को जारी करते हुए सरकारी नौकरी को लेकर पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा किया है।

 

Exit mobile version