Site icon Revoi.in

यूपी में मुसलमानों की स्थिति ‘बैंड बाजा’ पार्टी जैसी, 19 फीसदी आबादी का कोई नेता नहीं :  ओवैसी

Social Share

कानपुर, 27 सितम्बर। अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए सदैव सुर्खियों मे रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को यहां मुस्लिम बिरादरी की भावनाओं को कुरेदते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुससलामानों की स्थिति उस ‘बैंड बाजा’ पार्टी जैसी है, जिसे शादियों में दरवाजे के बाहर ही रोक दिया जाता है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय की नब्ज टटोलने के लिए आए हैदराबाद के कद्दावर सांसद ओवैसी लगातार रैलियां और सभाएं कर मुस्लिमों को रिझाने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने यहां फिर विवादित बयान दिया।

हैदराबाद के चारमीनार को अपने अब्‍बा की इमारत बताया

ओवैसी ने अपने भाषण के दौरान हैदराबाद के प्रसिद्ध चारमीनार को अपने अब्‍बा की इमारत तक करार दे दिया। उन्होंने कहा – ‘लोकसभा चुनाव के लिए हैदराबाद की आवाम को लाखों सलाम। हमने बीजेपी को फिर से हराया। नरेंद्र मोदी ने खुद आकर मेरे खिलाफ कंपेन किया। आपके मुख्‍यमंत्री बाबा (योगी आदित्‍यनाथ) भी चुनाव प्रचार करने आए थे। फिर ये राहुल गांधी भी आए थे। चारमीनार के दामन में जलसा किए थे। तब हमने कहा कि चारमीनार हमारे अब्‍बा की इमारत है, अब्‍बा के सामने आइए।’

अब मुसलमान बैंड नहीं बजाएगा, हम जम्हूरियत का बाजा बजाएंगे

जाजमऊ के अकील कंपाउंड में आयोजित जनसभा में ओवैसी ने कहा कि मुसलमान बारात की उस बैंड पार्टी की तरह हो गए हैं, जिन्हें पहले बाजा बजाने को कहा जाता है, लेकिन दूल्हे के मुकाम तक पहुंचने पर उन्हें बाहर ही रोक दिया जाता है। उन्होंने कहा, ‘अब मुसलमान बैंड नहीं बजाएगा, हम जम्हूरियत का बाजा बजाएंगे।’

मेरी तमन्ना है कि मरने से पहले यूपी में 100 मुसलमान नेता हों

ओवैसी ने कहा, ‘यहां तक कि हर जाति का एक नेता है, लेकिन मुसलमानों का कोई नेता नहीं है। यूपी में मुस्लिम आबादी 19 फीसदी है, लेकिन उनका एक भी नेता नहीं है। मेरी तमन्ना है कि मरने से पहले यूपी में 100 मुसलमान नेता हों।’

मुस्लिम नहीं जागे तो नुकसान होगा

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुस्लिमों को तय करना होगा कि 2022 में वे सिर्फ वोट डालने वाले बनेंगे या नेता बनेंगे। जिस समाज से नेता होता है, उस समाज की इज्जत की जाती है, लेकिन मुस्लिमों का कोई नेता नहीं है। मुस्लिमों को एक होकर वोट देना होगा। मुस्लिम नहीं जागे तो नुकसान होगा।