Site icon hindi.revoi.in

असदुद्दीन ओवैसी बोले – ‘जब संसद में खड़ा होता हूं तो भाजपा के 300 सांसद 6 मिनट में 3 बार खड़े होकर सलाम करते हैं’

Social Share

अहमदाबाद, 8 नवम्बर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात में पार्टी की ओर से आयोजित चुनावी सभा में भाजपा पर जबर्दस्त हमला करते हुए कहा कि जब वह संसद में खड़े होते हैं तो भाजपा के 300 सांसद उन्हें महज छह मिनट के भीतर तीन बार खड़े होकर सलाम करते हैं।

एक दिन पहले अहमदाबाद से सूरत जाते वक्त वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कथित तौर पर पत्थरबाजी का शिकार होने वाले हैदराबादी सांसद ओवैसी द्वारा हमले से पहले अहमदाबाद की जनसभा दिए भाषण को ट्वीट करते हुए एआईएमआईएम ने कैप्शन में लिखा, ‘संसद में भाजपा के 300 सांसदों के सामने जब आपका ये गुनहगार भाई/बेटा असदुद्दीन ओवैसी खड़ा हो जाता है तो भाजपा के 300 सांसद 6 मिनट में 3 बार खड़े होकर हमें सलाम करते हैं।’

चुनावी जनसभा में भाषण के दौरान बेहद तल्ख अंदाज में व्यंग्य करते हुए ओवैसी कहते हैं, ‘संसद में हमारी मुखालफत करने वाले कहते हैं कि ओवैसी की पार्टी के दो सांसद हैं, उनमें कोई दम नहीं है। लेकिन जब मैं संसद में बोलने के लिए खड़ा होता हूं तो यकिन मानिए केवल छह मिनट के भीतर भाजपा के 300 सांसद हमें तीन बार खड़े होकर सलाम करते हैं। हमें केवल छह मिनट बोलने का मौका दिया जाता है और उस छह मिनट में मैं संसद में इंसाफ करने वाले सभापति के सामने आपकी तकलीफ को रखता हूं। आपके हक की बात करता हूं।’

गुजरात में विपक्ष भी भाजपा की सरकार से मिला हुआ है

ओवैसी इसी भाषण में आगे कहते हैं, ‘मैं इसी दमखम से संसद में आपकी बात तभी उठा पाऊंगा, जब आप गुजरात की विधानसभा में एआईएमआईएम के नुमाइंदों को चुनकर भेजेंगे। गुजरात में पार्टी की ओर से टिकट पाए प्रत्याशियों का नाम लेते हुए असदुद्दीन ओवैसी ‘आप’ और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहते हैं कि गुजरात में विपक्ष भी भाजपा की सरकार से मिला हुआ है।

आम आदमी पार्टी को छोटे रिचार्ज‘ की संज्ञा दी

ओवैसी ने कहा, ‘जब हम इलेक्शन लड़ते हैं तो विपक्ष हम पर आरोप लगाता है कि हम वोट काट रहे हैं। मैं इस मंच से विपक्ष से कहता हूं कि तुम मोदी से मिले हो, भाजपा से मिले हो, अरे वोट तो तुम काट रहे हो। तभी तो 27 साल से भाजपा गुजरात में सरकार बना रही है।’ आम आदमी पार्टी को छोटा रिचार्ज बताते हुए ओवैसी ने कहा, ‘जब मैं यह बात कहता हूं तो कांग्रेस और छोटा रिचार्ज के पेट में दर्द होने लगता है।’

एआईएमआईएम की 40-45 प्रत्याशियों को उतारने की तैयारी

ज्ञातव्य है कि एआईएमआईएम गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से लगभग 40 से 45 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। पार्टी ने अहमदाबाद में तीन और सूरत में दो प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार कर इसकी शुरुआत भी कर दी है।

Exit mobile version