Site icon Revoi.in

ज्ञानवापी प्रकरण में असदुद्दीन ओवैसी बोले – बाबरी मस्जिद को खोया है, दूसरी को हरगिज नहीं खोएंगे

Social Share

अहमदाबाद, 14 मई। वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे को लेकर सियासी संग्राम जारी है। इस क्रम में स्थानीय न्यायालय के निर्देश के बाद शनिवार को दूसरी बार शुरू हुई ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की सर्वे प्रक्रिया को लेकर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद खो चुके हैं और अब दूसरी मस्जिद हरगिज नहीं खोने देंगे।

बाबरी मस्जिद पर कोर्ट का फैसला आ गया और अब ज्ञानवापी का मसला शुरू हो गया

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यहां ईद मिलाप कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘बाबरी मस्जिद पर कोर्ट का फैसला आ गया और अब ज्ञानवापी का मसला शुरू हो गया… हुकूमत को ये बात बता रहा हूं कि हमने एक बाबरी मस्जिद को खोया है, अब दूसरी मस्जिद को हरगिज नहीं खोएंगे।’

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की चुप्पी पर भी उठाए सवाल

असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से नफरत का माहौल बनाया गया है, उसके चलते आने वाले समय में सौहार्द को लेकर गंभीर खतरा खड़ा होने वाला है। वोट बैंक की राजनीति के लिए मुस्लिम समाज को एक वर्ग डरा रहा है।

मोदी सरकार पर भी प्रहार

ओवैसी ने मोदी सरकार पर भी प्रहार करते हुए कहा, ‘मोदी के नेतृत्व में रोजगार, कोयला, गेहूं, सेमीकंडक्टर चिप्स, ऑक्सीजन, वैक्सीन की कमी हो गई है। लेकिन कट्टरता, कलंक और महंगाई में कोई कमी नहीं है। क्या शॉर्टेज सरकार आठ वर्षों बाद शासन करना सीख पाएगी? मैं इस पर दांव नहीं लगाऊंगा।’