Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश यादव के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा – ‘भैया को ‘सांड समाचार’ से फुर्सत ही नहीं मिलती’

Social Share

नई दिल्ली, 6 अगस्त। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान पर भड़क गए हैं और अपनी नाराजगी जताते हुए कहा है कि मुस्लिम समाज समाजवादी पार्टी को एकतरफा वोट करता रहा है, लेकिन उसे मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय की चिंता नहीं है।

एआईएमआईएम प्रमुख ने ट्विटर पर लिखा, “अखिलेश भैया ने कहा है कि ‘असली हिन्दुत्व को बचाना ज़रूरी है’। इस इंसान को पिछले चुनाव में रिकॉर्डतोड़ एकतरफा मुसलमान वोट मिले थे। भाजपा मुल्कभर में मुसलमानों को हिंसा और नाइंसाफी का निशाना बना रही है, लेकिन भैया को ‘सांड समाचार’ से फुर्सत नहीं मिलती। गलती भैया की नहीं है, गलती तो उन बिचौलियों की है, जिन्होंने डरे हुए मुसलमानों को गुमराह किया। एक आजाद सियासी आवाज़ के सिवा हमारा कोई और विकल्प नहीं है।”

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की जयंती पर जनेश्वर मिश्र पार्क में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। इसी दौरान नूंह हिंसा और ज्ञानवापी मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म का दुरुपयोग कर सत्ता हथियाना चाहती है, इसलिए वह जनता को गुमराह कर समाज को बांटने में लगी है।

अखिलेश ने कहा था, ‘बीजेपी समाज में हिन्दू-मुस्लिम बंटवारा कर रही है, इसे रोकने के लिए हिन्दू समाज से जुड़े लोग आगे आएं। भाजपा देश की गंगा जमुनी तहजीब के खिलाफ है। जनता को गुमराह कर समाज को बांटना चाहती है। असली हिंदुत्व को बचाना ज़रूरी है।’ ओवैसी हिन्दुत्व बचाने वाले अखिलेश के इसी बयान पर भड़के हुए हैं।

नूंह हिंसा के बाद  प्रशासन की बुलडोजर काररवाई पर भी नाराजगी जताई

गौरतलब है कि एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने नूंह हिंसा के बाद प्रशासन की बुलडोजर काररवाई पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि गरीबों को बेघर किया जा रहा है। सिर्फ गरीब मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है।

क्या इमाम की हत्या करने वालों के घर भी बुलडोजर से गिराए जाएंगे?

ओवैसी ने कानूनी प्रक्रिया का जिक्र करते हुए कहा कि सिर्फ इल्जाम की बुनियाद पर एक्शन लिया जा रहा है। एकतरफा काररवाई की जा रही है। असली मुजरिम खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या गुरुग्राम में हिंसा के दौरान मस्जिद जलाने वालों और इमाम की हत्या करने वालों के घर भी बुलडोजर से गिराए जाएंगे?

Exit mobile version