Site icon Revoi.in

असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा – सुरक्षित हूं

Social Share

नई दिल्ली, 3 फरवरी। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार को एक चुनावी कार्यक्रम से लौटते वक्त जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर तीन से चार राउंड गोलियां बरसाईं। गनीमत रही कि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। हमलावर कौन थे, उनका उद्देश्य क्या था, इस बारे में अभी जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।

ओवैसी ने हमले के बाद मीडिया को बताया, ‘मैं किठौर (मेरठ) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं। वे कुल 3-4 लोग थे। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला। हम सब सुरक्षित हैं।’

चुनाव आयोग से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग

ओवैसी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारों को भी इस मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। ओवैसी ने यह भी मांग की है कि हमलावरों के पीछे कौन है? इसका पता लगाया जाना चाहिए।

घटनास्थल से एक संदिग्ध हिरासत में, साथी की तलाश

एआईएमआईएम की गाड़ी पर हमले के बाद पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर मामले में संदिग्ध एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हथियार भी बरामद किया गया है। उसका एक साथी भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है।