लखनऊ, 17 अप्रैल। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खान को अपनी पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया है। एआईएमआईएम की तरफ से आजम खान को यह न्यौता अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी से उनकी नाराजगी की खबरों के बीच आया है।
एआईएमआईएम के राज्य प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आजम खान को लिखा पत्र
एआईएमआईएम के राज्य प्रवक्ता मोहम्मद फरहान की ओर से आजम खान को लिखे गए पत्र में कहा गया, ‘आपसे एआईएमआईएम में शामिल होने का अनुरोध किया जाता है ताकि उत्तर प्रदेश से भाजपा और सपा का सफाया हो सके।’
मो. फरहान ने खत में लिखा, “जब आप मेदांता अस्पताल में जीवन के लिए लड़ रहे थे, तो पूरे देश को आपकी भलाई और प्रार्थना की चिंता थी। सीतापुर जेल में आपकी सुरक्षित वापसी पर, अखिलेश यादव ने आपसे मिलने के लिए भी इसे आवश्यक नहीं समझा। न तो यादव और न ही उनकी पार्टी को ‘थोड़ा सा दर्द’ है कि नेता (आप) जेल में हैं।”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना
AIMIM प्रवक्ता ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर चौतरफा हमला करते हुए उन पर 2022 के विधानसभा चुनावों में आजम खान की तस्वीरें लगाकर मुसलमानों से वोट लेने और अपने वरिष्ठ पार्टी सहयोगी को विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त नहीं करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ओवैसी ने आजम खान के खिलाफ होने वाले हर उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई है और हमेशा उन्हें अपना बड़ा भाई माना है।
ज्ञातव्य है कि आजम खान के सपा आलाकमान से खफा होने की अफवाहें बीते दिनों तब सामने आईं, जब उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने अखिलेश यादव पर नेता की अनदेखी करने और उनसे जेल में नहीं मिलने का आरोप लगाया।