प्रयागराज, 15 अप्रैल। प्रयागराज उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी असद अहमद के एनकाउंटर के बाद अब उसके सुपुर्दे खाक कर दिया गया है। मस्जिद में आखिरी नमाज के बाद उसके शव को लेकर करीबी कब्र तक पहुंचे। वहां पर शव को पहले से बनाए गए कब्र में दफना दिया गया। गुरुवार को एनकाउंटर के बाद शनिवार को असद का शव प्रयागराज लाया गया। असद के शव को लाए जाने की चर्चा के बाद कसारी-मसारी स्थित अतीक अहमद के पैतृक आवास पर हलचल बढ़ी।
शनिवार की सुबह भारी संख्या में लोग जुट गए थे। पुलिस में किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए आखरी समय में प्लानिंग में बदलाव किया। असद के शव को सीधे कब्रिस्तान ले जाए जाने का निर्णय लिया गया। उसके शव को उसके घर पर नहीं ले जाने की बात कही गई है। वकील उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनरों की हत्याकांड को अंजाम देने वाले माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को दफना दिया गया।
उमेश पाल हत्याकांड के 48 दिनों तक यूपी एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुख्य आरोपी असद अहमद और अन्य शूटरों की तलाश जारी रखी। कई बार सूचनाओं के बाद भी वह भागने में कामयाब हुआ। आखिरकार वह यूपी एसटीएफ के शिकंजे में आया।