Site icon hindi.revoi.in

प्रियंका गांधी के शपथ लेते ही भाजपा ने साधा निशाना – वायनाड से मुस्लिम लीग की नई मेंबर ने ली शपथ

Social Share

नई दिल्ली, 28 नवम्बर। केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल करने वालीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। फिलहाल प्रियंका के शपथ लेते ही भाजपा नेता अमित मालवीय ने तंज कसते हुए कहा कि वायनाड से मुस्लिम लीग की नई सांसद ने शपथ ली।

अमित मालवीय ने X पर एक पोस्ट के जरिए कहा, ‘वायनाड से मुस्लिम लीग की नई मेंबर ने शपथ ली। वायनाड संसदीय सीट के सात में से तीन विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल जिले मलप्पुरम का हिस्सा हैं, जहां लगभग 70.24 फीसदी (2011 की जनगणना के अनुसार, अब बहुत अधिक होनी चाहिए) मुस्लिम आबादी है।’

उल्लेखनीय है कि अमित मालवीय ने वायनाड चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी के बयान और प्रियंका की उम्मीदवारी को लेकर निशाना साधा था। प्रियंका की नामांकन रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि यदि प्रियंका गांधी जीत भी जाती हैं तो वह यहां से अनाधिकारिक रूप से सांसद बने रहेंगे। इस पर अमित मालवीय ने कहा था कि राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच मतभेद की इससे ज्यादा खुली स्वीकारोक्ति नहीं हो सकती।

खैर, यह पहली बार है कि संसद में गांधी-नेहरू परिवार के तीन सदस्य होंगे। प्रियंका के भाई राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं और उनकी मां सोनिया गांधी राज्यसभा की सदस्य हैं। इस बीच भाजपा की ओर से प्रियंका गांधी के शपथ लेते ही उन पर जुबानी हमला शुरू हो गया है।

Exit mobile version