Site icon hindi.revoi.in

यूएस ओपन : आर्यना सबालेंका ने जीता करिअर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब, फाइनल में जेसिका पेगुला को दी मात

Social Share

न्यूयॉर्क, 8 सितम्बर। लगातार दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन बेलारूसी टेनिस स्टार आर्यना सबालेंका ने यहां यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में घरेलू प्रशंसकों की चहेती अमेरिकी जेसिका पेगुला को सीधे सेटों में हराया और करिअर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब पर अधिकार करने के साथ फ्लशिंग मेडोज की नई मलिका बन बैठीं।

पिछले वर्ष फाइनल में कोको गॉफ के हाथों मात खानी पड़ी थी

दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका ने ऑर्थर ऐश स्टेडियम में एक घंटा 53 मिनट तक खिंचे संघर्षपूर्ण फाइनल में छठी सीड प्राप्त पेगुला को 7-5, 7-5 से हराकर श्रेष्ठता सिद्ध की। 2023 व इस वर्ष मेलबर्न पार्क में भी चैम्पियन ट्रॉफी पर अधिकार करने वालीं सबालेंका पिछले वर्ष यहां फाइनल में अमेरिकी किशोरी कोको गॉफ के हाथों तीन सेटों के संघर्ष में हार गई थीं जबकि उसके पूर्व लगातार दो वर्षों (2021 न 2022) तक उनका सफर सेमीफाइनल में थम गया था।

सबालेंका ने पहले सेट के आखिरी दो गेम और मैच के आखिरी चार गेम जीतने के बाद कहा, ‘पिछले साल मैंने यहां कड़ा सबक सीखा था। फाइनल के मुश्किल पलों में मैं मजबूत बने रहने की कोशिश कर रही थी। मैं खुद को यह याद दिलाने की कोशिश कर रही थी कि मैंने बहुत कुछ झेल लिया है और मैं इस दबाव को झेलने के लिए काफी मजबूत हूं।’

सबालेंका ने उन चुनौतियों का जिक्र भी किया, जिनका सामना उन्हें पिछले कुछ वर्षों में करना पड़ा था। उनके पिता का 2019 में निधन हो गया था जबकि इस साल मार्च में उनके एक पूर्व प्रेमी की मृत्यु हो गई थी। दाएं कंधे की समस्या के कारण उन्हें इस जुलाई में विम्बलडन से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पेगुला शुरुआती बढ़त का फायदा नहीं उठा सकीं

वहीं 30 वर्षीया पेगुला की बात करें तो वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रही थी। पेगुला वस्तुतः शुरुआती बढ़त का फायदा नहीं उठा पाई तथा सबालेंका ने लगातार पांच गेम जीतकर पहला सेट जीतने के साथ ही दूसरे सेट में 3-0 की बढ़त बना ली। अमेरिकी खिलाड़ी ने इसके बाद वापसी की अच्छी कोशिश की, लेकिन वह सबालेंका को पहली बार यूएस ओपन चैम्पियन बनने से नहीं रोक पाई।

सिनर व फ्रिट्ज पुरुष एकल ताज के लिए भिड़ेंगे

इस बीच विश्व नंबर एक इतालवी यानिक सिनर व 12वीं सीड अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज आज रात पुरुष एकल ताज के लिए भि़ड़ेंगे। करिअर के दूसरे मेजर खिताब के लिए प्रयासरत 23 वर्षीय सिनर का यह सिर्फ दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल है। इसी वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में उन्होंने डेनिल मेडवेडेव को पांच सेटों में हराकर करिअर का पहला मेजर खिताब जीता था। दूसरी तरफ 26 वर्षीय फ्रिट्ज पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में क्वार्टरफाइनल से आगे बढ़ते हुए फाइनल तक पहुंचे हैं।

Exit mobile version