Site icon hindi.revoi.in

ड्रग्स केस : आर्यन खान सहित तीनों आरोपितों को नहीं मिली जमानत, सात अक्टूबर को फिर होगी पेशी

Social Share

मुंबई, 4 अक्टूबर। मुंबई में शनिवार की रात एक क्रूज पर आयोजित रेव पार्टी में पकड़े गए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीन लोगों को सोमवार को कोर्ट से जमानत नहीं मिल सकी। आर्यन खान, उसके मित्र अरबाज मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धमेचा को अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेजा दिया गया है। सात अक्टूबर को इन तीनों की फिर से पेशी होगी।

ज्ञातव्य है कि ड्रग्स केस में एनसीबी ने आर्यन, अरबाज व मुनमुन सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन उसे कोर्ट से अभी सिर्फ इन तीनों की ही रिमांड मिली है। उसकी कोशिश है कि बाकी पांच गिरफ्तार आरोपितों की भी रिमांड ले सके।

आर्यन को एनसीबी की हिरासत में भेजे जाने से पहले उसके वकील सतीश मानशिंदे ने काफी देर तक अपना पक्ष रखा। वहीं, अरबाज की तरफ से वकील तारिक सईद और मुनमुन की तरफ से वकील अली कासिफ खान ने पक्ष रखा। आर्यन सहित तीनों आरोपितों को लेकर किला कोर्ट में अपराह्न करीब चार बजे सुनवाई शुरू हुई थी।

एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट में कहा – आर्यन, अरबाज और मुनमुन एक गैंग की तरह हैं

एनसीबी की ओर से कोर्ट में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा एक गैंग की तरह हैं। इनके फोन से ऐसी तस्‍वीरें और चैट्स मिली हैं, जो इशारा करती हैं कि ड्रग्‍स का यह रैकेट इंटरनेशनल मार्केट से जुड़ा हुआ है। हमें इनके कॉल डिटेल्‍स निकालने होंगे। पूछताछ और जांच का दायरा बढ़ाना होगा। इसलिए हमें रिमांड दी जाए, ताकि सभी से क्रॉस एग्जामि‍नेशन भी सके। और भी पांच आरोपित गिरफ्तार हुए हैं, उनसे भी पूछताछ की जानी है।’

एनसीबी ने की नौवीं गिरफ्तारी, आर्यन व अरबाज का दोस्त है श्रेयस

इस बीच क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने नौवीं गिरफ्तारी की है। रविवार की रात गिरफ्तार किए गए श्रेयस नायर नाम के शख्स के पास ड्रग्स भी बरामद हुए हैं। श्रेयस का नाम आर्यन और अरबाज के मोबाइल से चैट्स में सामने आया है। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक श्रेयश नायर भी इस रेव पार्टी में जाने वाला था, लेकिन किसी वजह से वह नहीं जा पाया।

Exit mobile version