Site icon Revoi.in

अरविंद केजरीवाल का नरेंद्र मोदी पर तंज – ‘हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने’

Social Share

नई दिल्ली, 8 अप्रैल। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने फर्जी डिग्री को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

दरअसल, ट्विटर पर खराब प्रदर्शन करने वाले छात्रों की ग्रेड शीट पोस्ट करने वाले भाजपा नेता के जवाब में केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट किया कि अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में संघर्ष कर रहे हैं तो उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी। अपने ट्वीट में सीएम ने लिखा, ‘इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का पीएम बनेगा। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने।’

सीएम केजरीवाल ने भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना द्वारा सरकारी स्कूली छात्रों की मार्कशीट पोस्ट करने के जवाब में यह ट्वीट किया, जिसमें भाजपा नेता ने दावा किया, ‘किसी बच्चे के 80 में से 3 नंबर, किसी के 5, किसी के 9, हर साल 9वीं में एक लाख से ऊपर बच्चे फेल होते हैं और यह कहते हैं शिक्षा में क्रांति ला दी। गजब है।’

फिलहाल केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने लिखा, ‘मुख्यमंत्री ने खुद अपनी नाकामी स्वीकार की है, पिछले 8 वर्षों से लाखों बच्चे फेल हो रहे हैं.. और उनके विभाग के मंत्री ट्विटर से बाहर नहीं आ पा रहे, बस झूठ बोलते रहो शराब नीति में.. चैलेंज है बताओ एक्स्ट्रा क्लास कहां लगा रहे हो?’