Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर कसा तंज – डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना

Social Share

नई दिल्ली, 4 मार्च। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कर्नाटक के दावणगेरे जिले में आयोजित एक जनसभा में राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरराक पर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक का बेटा कर्नाटक में आठ करोड़ रुपये नकद के साथ पकड़ा गया, लेकिन उसकी जगह मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरतलब है कि कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड छह मार्च तक बढ़ा दी है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में हंगामा कर रहे हैं।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंत्री के बेटे के पास 8 करोड़ रुपये मिले, लेकिन मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया और वह नहीं थे। उनका कहना है कि मनीष सिसोदिया भ्रष्ट हैं, लेकिन छापेमारी में उनके पास से केवल 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं। सिसोदिया के बैंक लॉकर में भी कुछ नहीं मिला।

भाजपा पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा मंत्री के बेटे में से एक के पास आठ करोड़ रुपये पाए गए, लेकिन उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। वे उन्हें अगले साल पद्म भूषण से सम्मानित कर सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकार्ताओं में काफी आक्रोश दिख रहा है। जब से सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है, तब से आप के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। गिरफ्तारी वाले दिन दिल्ली में ‘आप’ नेता संजय सिंह की अगुआई में जमकर हंगामा हुआ था। आज भी ऐसा ही माहौल दिखा। संजय सिंह की अगुआई में पार्टी के लोग भारी संख्या में जमा हो हुए। उन्हें देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

Exit mobile version