बेंगलुरु, 21 अप्रैल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ पंजाब की सत्ता संभाल रही आम आदमी पार्टी (आप) की निगाहें अब देश के अन्य हिस्सों में अपनी जड़ें फैलाने पर लग गई हैं। इस क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के बाद एक अन्य चुनावी राज्य कर्नाटक के दौरे पर गुरुवार को बेंगलुरु पहुंचे।
Addressing a public meeting in Bengaluru | LIVE https://t.co/L5WPlCWELC
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 21, 2022
कर्नाटक में अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल ने पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं के साथ भी बैठक की और एक जनसभा को भी संबोधित किया। जनसभा के दौरान उन्होंने अपने घर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की रेड का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने उन्होंने ईमानदार मुख्यमंत्री का प्रमाण-पत्र दिया है।
‘दिल्ली और पंजाब के बाद अब हम कर्नाटक में सरकार बनाएंगे‘
केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री ने सीबीआई से मेरे आवास पर छापा मरवाया, अधिकारी मेरे बेडरूम में घुस गए, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। आखिरकार पीएम ने मुझे ‘ईमानदार’ सीएम का सर्टिफिकेट दे दिया है। हमारी ईमानदार सरकार है, पहले हमने दिल्ली में उसके बाद पंजाब में सरकार बनाई है। अब हम कर्नाटक में सरकार बनाएंगे।
दिल्ली सरकार की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने जनता से कहा कि इस साल चार लाख छात्रों ने प्राइवेट स्कूलों से सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। दिल्ली में दो करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘पहले 8 घंटे बिजली कटती थी, अब जीरो बिल पर लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है।’