अमृतसर, 23 नवंबर। चुनावी मोड में पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर अमृतसर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की तो तारीफ की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उनकी पार्टी पंजाब कांग्रेस का कचरा नहीं लेना चाहती।
‘कांग्रेस के 25 विधायक और 2-3 सांसद हमारे संपर्क में’
अरविंद केजरीवाल ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कांग्रेस के बहुत से लोग हमारे संपर्क में है, पर हम उनका कचरा नहीं लेना चाहते। कांग्रेस के 25 विधायक और 2-3 सांसद उनके संपर्क में हैं, जो आम आदमी पार्टी में आना चाहते हैं। अगर हम चाहें तो शाम तक उन्हें अपनी पार्टी में ज्वॉइन करा सकते हैं।’
Punjab's Education Sector needs major reforms. AAP's National Convener Shri @ArvindKejriwal's Important Announcements for the same | LIVE From Amritsar https://t.co/OoXIw3bsmg
— AAP (@AamAadmiParty) November 23, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इससे पहले एलान किया कि ‘आप’ की सरकार बनने पर सभी महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपये देंगे। 18 वर्ष से अधिक उम्र की हर महिला को यह लाभ मिलेगा। उन्होंनें लुधियाना में ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के साथ बैठक भी की।
‘हम गंदी राजनीति में नहीं पड़ना चाहते’
सीएम केजरीवाल ने पंजाब कांग्रेस में जारी उठापटक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हर पार्टी में ऐसा होता है। जिन्हें टिकट नहीं मिलता, वो नाराज हो जाते हैं। उनको मनाने की कोशिश की जाती है। कुछ लोग मान जाते हैं और कुछ लोग नाराज होकर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं। कांग्रेस में भी बहुत सारे लोग हमारे संपर्क में हैं, पर हम उनका कचरा लेना नहीं चाहते हैं। हमारे तो दो ही गए हैं। उनके 25 विधायक और 2-3 सांसद हमारे संपर्क में हैं, जो आना चाहते हैं। लेकिन यह गंदी राजनीति है। हम इस पर नहीं पड़ना चाहते।’
दरअसल, पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी कमजोर हो गई है। उसके तीन में से दो विधायक पार्टी छोड़कर कांग्रेस में जा चुके हैं। पहले बठिंडा ग्रामीण से विधायक रूबी ने पार्टी छोड़ी और फिर रायकोट से विधायक जगतार सिंह मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तारीफ करते हुए कांग्रेस में चले गए।
हालांकि केजरीवाल ने यह सवाल नकार दिया कि क्या पंजाब में सीएम का चेहरा वही होंगे। उन्होंने कहा, ‘पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अब तक किसी भी पार्टी ने सीएम डिक्लेयर नहीं किया। लेकिन मैं आपको इस बात का भरोसा देता हूं कि बाकियों से पहले हम कर देंगे।’