Site icon hindi.revoi.in

कुमार विश्वास के आरोपों पर केजरीवाल का जवाब – मैं दुनिया का सबसे ‘स्वीट आतंकवादी’

Social Share

बठिंडा, 18 फरवरी। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पूर्व सहयोगी और कवि कुमार विश्वास के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि ‘यह कॉमेडी है। अगर उनके आरोपों की मानें तो मैं बड़ा आतंकवादी हूं। लेकिन इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां पिछले 10 साल में क्या कर रही थीं।’

आम आदमी पार्टी के हराने के लिए इकट्ठे हो गए हैं सारे भ्रष्टाचारी

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यहां कहा कि सारे भ्रष्टाचारी आम आदमी पार्टी को हराने और भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए इकट्ठे हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, चरणजीत सिंह चन्नी, सुखविंदर बादल व कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित सारे इकट्ठे होकर आम आदमी पार्टी को हराने आए हैं। सभी लोग एक ही भाषा बोल रहे हैं। जैसे रात को फोन पर आपस में बात करते हों।

पूरा सिस्टम मेरे खिलाफ खड़ा हो गया है

कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘एक कवि ने एक दिन अचानक कविता सुनाई, फिर पीएम का उस पर ध्यान गया और मुझे आतंकवादी कह दिया गया। हम यही कह रहे हैं कि पंजाब में स्कूल-अस्पताल अच्छे करेंगे। सस्ती बिजली देंगे, रोजगार देंगे नशा खत्म करेंगे। लेकिन पूरा सिस्टम मेरे खिलाफ खड़ा हो गया है।’

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कुमार विश्वास की बातों को सुनकर ही हंसी आती है कि शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा। क्या विकास की बात करने वाला आतंकवादी देखा है। अगर मैं आतंकवादी हूं तो इन लोगों ने अभी तक मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। विरोधियों की बात पर हंसी आती है।”

Exit mobile version