Site icon hindi.revoi.in

अरविंद केजरीवाल का चुनावी वादा : गुजरात में हर बच्चे को मुफ्त और अच्छी शिक्षा देंगे, निजी स्कूलों का ऑडिट कराएंगे

Social Share

भुज, 16 अगस्त। आम आदमी पार्टी (आप) ने इसी वर्षांत प्रस्तावित गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है और प्रदेश में दशकों से चली आ रही भाजपा की बादशाहत खत्म करने के लिए ‘ऑप’ के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य के अलग-अलग हिस्सों के दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को भुज पहुंचे केजरीवाल ने गुजरात में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की गारंटी दी।

भुज पहुंचे आप संयोजक ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की गारंटी दी

‘आप’ संयोजक केजरीवाल ने सरकार बनने के बाद दी जाने वाली गारंटियों की घोषणा की। उन्होंने राज्य में हर बच्चे को मुफ्त व गुणवत्तायुक्त शिक्षा, दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार स्कूल, प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट और ज्यादा वसूली पर फीस वापस, अनियमित शिक्षकों को नियमित करना और शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई कार्य नहीं देने का वादा किया।

70 वर्षों में शिक्षा का बेड़ा गर्क

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘ड्रेस, विकास और पुस्तकालय शुल्क के नाम पर हर साल निजी स्कूल फीस बढ़ाते हैं और सरकार कुछ नहीं करती। निजी स्कूलों की गुंडागर्दी से सरकार को भी पैसा जाता है। आधे स्कूल तो इन्हीं के हैं। 70 वर्षों में शिक्षा का बेड़ा गर्क कर दिया है।’

 

गुजरात पुलिस से अपील आम आदमी पार्टी की सरकार बनाओ, ग्रेड पे मैं दे दूंगा

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ‘गुजरात के पुलिसवालों की ग्रेड पे की मांग थी। मैंने उनका समर्थन किया तो गुजरात सरकार जागी, लेकिन सिर्फ भत्ते में बढ़ोतरी का लॉलीपॉप दिया। मेरी गुजरात पुलिस से अपील है, भत्ता इनसे ले लो, आम आदमी पार्टी की सरकार बनाओ, ग्रेड पे मैं दे दूंगा। अगर हमें भारत को नंबर एक देश बनाना है तो भाषणबाजी से नहीं होगा। सबसे पहले शिक्षा को ठीक करना पड़ेगा। बिना शिक्षा को ठीक किये भारत अमीर देश नहीं बनेगा। भारत अमीर तभी बनेगा, जब भारत के लोग अमीर बनेंगे।’

Exit mobile version