Site icon hindi.revoi.in

अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में जारी किया ‘गारंटी कार्ड’, हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा

Social Share

सतना, 20 अगस्त। छत्तीसगढ़ की जनता से लोक लुभावन वादे करने के 24 घंटे बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मध्य प्रदेश में ‘केजरीवाल की गारंटी’ कार्ड जारी किया। उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में बदलाव लाने के लिए उनकी पार्टी को एक मौका देने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने राज्य में हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया।

आप‘ को मौका दें, आज भाजपा और कांग्रेस को भूल जाएंगे

सतना के टाउनहॉल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ईमानदार और देशभक्त लोगों की पार्टी है। उन्होंने कहा, ‘हम राजनेता नहीं हैं, हम यहां राष्ट्र का निर्माण करने के लिए आए हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप हमें एक मौका दें। मैं वादा करता हूं कि आप भाजपा और कांग्रेस को भूल जाएंगे।’

केजरीवाल सिर कटा देगा लेकिन गारंटी पूरी करेगा

कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, ’75 साल में कोई भी ऐसी पार्टी नहीं रही, जिसने जनता से किए वादे पूरे किए हों, लेकिन केजरीवाल की गारंटी है कि वो वादे पूरे होंगे। केजरीवाल गारंटी देने आए हैं। केजरीवाल की गारंटी का मतलब यह है कि उन्हें पूरा किया जाएगा, नहीं तो केजरीवाल अपना सिर कटवा देगा।’

मामापर विश्वास मत करना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में एक मामा है, जिसने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है। इस मामा पर विश्वास मत करना। अब आपका भाई, बेटा, चाचा आ गया है। आपका चाचा आपके लिए अच्छे स्कूल और रोजगार का इंतजाम करेगा। हमने इसे दिल्ली में किया है, हमने इसे पंजाब में किया है और यदि आप हमें मौका देंगे तो हम इसे मध्य प्रदेश में भी करेंगे।’

आप‘ अच्छी शिक्षा और रोजगार देगी

केजरीवाल ने कहा, “पूरे देश में ‘आप’ एक ही पार्टी है, जो आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा और रोजगार दे सकती है, आपके परिवार का भविष्य बना सकती है। कोई भी एक पार्टी नहीं है, जो आपके पास चुनाव से पहले आकर कह दे कि हमें वोट देना, हम आपके बच्चों के स्कूल बनाएंगे, उन्हें अच्छा भविष्य देंगे।”

24 घंटे बिजली की गारंटी

गारंटी कार्ड जारी करते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा, “आज हम ‘केजरीवाल की गारंटी’ जारी कर रहे हैं। हम राज्य में 24 घंटे बिजली की गारंटी देते हैं। आपने दोनों पार्टियां देख लीं (भाजपा एवं कांग्रेस), लेकिन ये दोनों पार्टी पिछले 75 वर्षों में 24 घंटे बिजली नहीं दे पाईं। यदि आपको बिजली चाहिए तो ‘आप’ को वोट दें।”

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह मध्य प्रदेश में भी हर घर को हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। राज्य के सभी गांवों और शहरों में 24 घंटे बिजली दी जाएगी। राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सभी पुराने बकाया घरेलू बिल माफ कर दिए जाएंगे।

रोजगार गारंटी

बिजली की गारंटी

शिक्षा की गारंटी

स्वास्थ्य की गारंटी

तीर्थयात्रा की गारंटी

शहीदों को सम्मान राशि की गारंटी

मजदूर वर्ग के लिए गारंटी

भ्रष्टाचार मुक्त मध्य प्रदेश की गारंटी

Exit mobile version