Site icon Revoi.in

अरविंद केजरीवाल की चुनौती – ‘भाजपा समय पर एमसीडी चुनाव करा दे और जीत ले तो हम राजनीति छोड़ देंगे’

Social Share

नई दिल्ली, 23 मार्च। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम चुनावों के स्थगन को लेकर भाजपा पर एक बार फिर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि यदि भाजपा इन चुनावों को समय पर कराने के साथ जीत हासिल करती है तो आम आदमी पार्टी (आप) राजनीति छोड़ देगी।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने दिल्ली के तीनों नागरिक निकायों – उत्तर, पूर्व और दक्षिण को एकीकृत करने संबंधी विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने के एक दिन बाद यह टिप्पणी की है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘यदि भाजपा एमसीडी चुनाव (समय पर) करवाती है और उन्हें जीत लेती है, तो हम (आम आदमी पार्टी) राजनीति छोड़ देंगे।’

भाजपा एक छोटी सी आम आदमी पार्टी से घबराकर भाग गई

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘भाजपा अपने आप को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है। कमाल है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी एक छोटी सी आम आदमी पार्टी से घबराकर भाग गई? हिम्मत है तो एमसीडी के चुनाव समय पर करवाकर दिखाओ।’

केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा का दिल्ली नगर निगम का चुनाव टालना शहीदों का अपमान है, जिन्होंने अंग्रेजों को देश से भगाकर देश में जनतंत्र स्थापित करने के लिए कुर्बानियां दीं थीं। आज ये हार के डर से दिल्ली नगर निगम के चुनाव टाल रहे हैं, कल ये राज्यों और देश के चुनाव टाल देंगे।’

गौरतलब है कि इस माह की शुरुआत में ही एमसीडी चुनाव की तारीखों का एलान होना था, लेकिन जब दिल्ली के निर्वाचन आयुक्त अपने पूर्व निर्धारित समय पर तारीखों का एलान करने आए, तब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा था कि आधे घंटे पहले उन्हें केंद्र सरकार से तीनों निगमों को एक करने की सूचना मिली है, इसलिए वह तारीखों का बाद में एलान करेंगे। उस वक्त भी केजरीवाल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर डरकर भागने का आरोप लगाया था।