Site icon Revoi.in

अरविंद केजरीवाल ने दी गारंटी : गुजरात में ‘आप’ की सरकार बनी तो पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी

Social Share

बडोदरा, 20 सितम्बर। गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) का जनाधार मजबूत करने के लिए पूरी ताकत से जुटे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी कर्मचारियों को गारंटी दी है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो यहां भी पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल कर दी जाएगी।

सीएम केजरीवाल ने यहां टाउनहॉल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा वहीं राज्य के सभी सरकारी से कहा, ‘गुजरात के सभी सरकारी कर्मचारियों को मैं गारंटी देता हूं कि हमारी सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी।’

उल्लेखनीय है कि मिशन गुजरात को लेकर केजरीवाल और उनकी पार्टी जोर-शोर से अपने चुनाव प्रचार अभियान में डटी है। भाजपाशासित राज्य में केजरीवाल कई बार दौरा कर चुके हैं। राज्य में भाजपा की लगातार 27 साल से सरकार बरकरार है। मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी के अलावा इस बार दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही ‘आप’ भी पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही है।

अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव के लिए जनता को लुभाने के लिए कई फ्री योजनाएं देने का एलान किया है। जिनमें मुफ्त बिजली, रोजगार और महिलाओं को एक हजार रुपये की मासिक मदद जैसे कई वादे शामिल हैं।

वडोदरा एयरपोर्ट पर ‘मोदी-मोदी’ नारों के साथ स्वागत से केजरीवाल असहज

इस बीच मंगलार को वडोदरा एयरपोर्ट पर अजीब नजारा देखने को मिला, जब केजरीवाल के एक्जिट गेट से बाहर निकलते ही जनता की एक भीड़ मोदी-मोदी नारे लगाने लगी। इस अप्रत्याशित घटना को देखकर केजरीवाल तनिक असहज नजर आए, हालांकि बाद में वह मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए। वहीं अपने नेता के स्वागत के लिए खड़े आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जवाबी रूप से ‘केजरीवाल-केजरीवाल’ के भी नारे लगाए।