Site icon Revoi.in

लोकसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने देश की जनता को दी 10 गारंटी

Social Share

नई दिल्ली, 12 मई। लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से देश की जनता के लिए अपने-अपने अंदाज में वादों का पिटारा खोला जा रहा है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी जहां ‘संकल्प पत्र’ के नाम से घोषणापत्र जारी कर चुकी है वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने गारंटियों से भरे अपने घोषणा पत्र को ‘न्याय पत्र’ नाम दिया है।

 

I.N.D.I.A. गठबंधन के दूसरे साथियों के साथ इस पर अभी चर्चा होनी है

अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ का एलान कर दिया। दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद लगातार दूसरे दिन मीडिया से रूबरू सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मेरी गिरफ्तारी के कारण इसमें देरी हुई, लेकिन अब भी चुनाव के कई चरण बाकी हैं। मैंने अभी I.N.D.I.A. गठबंधन के दूसरे साथियों के साथ इस पर चर्चा नहीं की है। मैं यह गारंटी लेता हूं कि गठबंधन के सत्ता में आने के बाद मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ये गारंटी लागू हो।’