Site icon hindi.revoi.in

अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर हमला – कश्मीरी पंडितों को घर छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 5 जून। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक हो रही कश्मीरी पंडितों की लक्षित हत्याओं को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार पर रविवार को जमकर हमला करते हुए कहा कि वह कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में विफल रही है और उन्हें घर छोड़ने के लिए विवश किया जा रहा है।

1990 का दशक लौट रहा, भाजपा सरकार पूरी तरह विफल

अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा यहां जंतर मंतर पर आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है। 1990 का दशक लौट रहा है और कश्मीरी पंडितों को अपने घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उनकी (सरकार की) कोई योजना नहीं है। जब भी घाटी में कोई हत्या होती है तो खबर आती है कि गृह मंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। बहुत बैठकें हो चुकी, अब काररवाई की जरूरत है, कश्मीर काररवाई चाहता है।

LIVE | Kashmiri Pandits की हो रही हत्याओं पर AAP का BJP के खिलाफ Jantar Mantar पर हल्ला-बोल

कश्मीरी पंडित मारे जा रहे और उन्हें विरोध करने की अनुमति भी नहीं

‘आप’ संयोजक केजरीवाल ने कहा कि जब वे (कश्मीरी पंडित) निशाना बनाकर की जा रही हत्याओं का विरोध करते हैं, तो कश्मीर में वर्तमान भाजपा सरकार उन्हें विरोध करने की अनुमति नहीं देती। अगर सरकार इस तरह व्यवहार करती है तो लोगों की पीड़ा दोगुनी हो जाती है।

कश्मीर पंडितों की मांगें पूरी करो, उन्हें सुरक्षा मुहैया कराओ

केजरीवाल ने कहा कि हर कोई कार्य योजना के बारे में जानना चाहता है। कश्मीर पंडितों की मांगें पूरी करो, उन्हें सुरक्षा मुहैया कराओ और घाटी के लिए कार्य योजना पेश करो। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ हस्ताक्षरित वे प्रतिज्ञा पत्र रद किए जाएं, जिनमें कहा गया है कि वे कश्मीर के बाहर काम नहीं कर सकते। उन्होंने पाकिस्तान पर भी प्रहार करते हुए कहा, ‘हम पाकिस्तान को बताना चाहते हैं कि वह तुच्छ राजनीति करना बंद करे, कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा।’

इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘यह दौर कश्मीर के इतिहास के सबसे बुरे दौर में गिना जाएगा। लक्षित रूप से लोगों की हत्या के मामले रोकने में भाजपा पूरी तरह विफल हो चुकी है। कश्मीर की हवा में दहशत एवं आतंक फैल गया है।’

3 माह में 13 लोगों की लक्षित रूप से हत्या की जा चुकी है

गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकवादी समूहों, खासकर लश्कर-ए-तैयबा ने पिछले तीन महीने में कम से कम 13 लोगों की लक्षित रूप से हत्या की है, जिनमें गैर मुसलमान, सुरक्षाकर्मी, कलाकार और स्थानीय आम नागरिक शामिल हैं। आतंकवादियों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चडूरा इलाके में 12 मई को कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या कर दी थी। उसके बाद से सैकड़ों कश्मीरी पंडित लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

पीएम पैकेज के तहत नौकरी पर रखे गए कश्मीरी पंडित सामूहिक पलायन की धमकी दे रहे

प्रधानमंत्री पैकेज के तहत 2012 में नौकरी पर रखे गए कश्मीरी पंडित सामूहिक पलायन की धमकी दे रहे हैं। कश्मीर में दो जून को एक बैंक कर्मचारी और एक ईंट भट्ठा मजदूर की हत्या कर दी गई थी जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया था। इससे पहले, जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले की एक महिला शिक्षक की 31 मई को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के एक स्कूल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Exit mobile version