रायपुर, 19 अगस्त। दिल्ली के बाद पंजाब में भी मिली चुनावी कामयाबी से उत्साहित आम आदमी पार्टी (आप) अब छत्तीसगढ़ की जनता से मुफ्त बिजली और अच्छी शिक्षा देने का वादा कर रही है। इसी क्रम में ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के गावों और शहरों में हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर दी।
छत्तीसगढ़ में बदलाव होगा,
होगी #KejriwalKiGuarantee पूरी।💯#ChhattisgarhMaangeKejriwal pic.twitter.com/Nfp101zSw2— AAP (@AamAadmiParty) August 19, 2023
छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ एक अधिशेष राज्य है। छत्तीसगढ़ में उत्पादित बिजली अन्य राज्यों को बेची जाती है, लेकिन राज्य के लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। हम छत्तीसगढ़ में हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे। छत्तीसगढ़ में 24 घंटे बिजली मिलेगी।’
स्कूलों की स्थिति पर भी राज्य की कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों की स्थिति पर भी राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘यहां स्कूलों की भयानक स्थिति है। मैं एक रिपोर्ट पढ़ रहा था कि छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब है। उन्होंने कई स्कूल बंद कर दिए हैं, जिनमें 10 कक्षाएं हुआ करती थीं, लेकिन एक शिक्षक हुआ करता था।’
Chhattisgarh में #KejriwalKiGuarantee No. 🔟 (Coming Soon…)
किसानों और आदिवासी समाज के लिए बहुत बड़ी गारंटी है। आज नहीं बताऊंगा, फिर आऊंगा, सभा करेंगे, तभी बताऊंगा।
एक बार राजनीति छोड़कर काम पर Vote करके देखो। हमें राजनीति नहीं आती, काम करना आता है।
—CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/s6ojuIb8ff
— AAP (@AamAadmiParty) August 19, 2023
दिल्ली के सीएम ने कहा, “दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत देखें या दिल्ली में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से पूछें। आजादी के बाद पहली बार कोई सरकार आई है, जो शिक्षा क्षेत्र के लिए इतना कुछ कर रही है। हम राजनेता नहीं हैं, हम सिर्फ आम लोग हैं, लोग ‘आप’ को पसंद करते हैं।”
भाजपा ने पहले ही जारी कर दी है 21 उम्मीदवारों की सूची
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए इसी वर्ष चुनाव होने हैं। हालांकि, भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने अब तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है। छत्तीसगढ़ में AAP के अलावा, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कड़ा मुकाबला होगा। सर्वाधिक चौंकाने वाली बात तो यह है कि चुनावी घोषणा से पहले ही भाजपा ने छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। पार्टी ने सीएम भूपेश बघेल की सीट से उनके रिश्तेदार विजय बघेल को ही मैदान में उतार दिया है।
कांग्रेस की ओर से घोषणा पत्र और चुनाव प्रबंधन समितियों सहित चार पैनल गठित
उधर, कांग्रेस ने शुक्रवार को घोषणा पत्र और चुनाव प्रबंधन समितियों सहित चार पैनल गठित किए। पार्टी के एक बयान में कहा गया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ इकाई में चुनाव घोषणा पत्र समिति, चुनाव प्रबंधन समिति, अनुशासन समिति और योजना एवं रणनीति समिति के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी।’